Indore News: भाजपा का दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण शिविर शुरू

Indore News। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने नगर निगम चुनाव के मद्देनजर कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में भाजपा संगठन द्वारा तय सभी मंडलों में कार्यकर्ताओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग हो रहा है। सोमवार को विधानसभा क्षेत्र क्रमांक चार के शहीद भगत सिंह मंडल का प्रशिक्षण वर्ग पोरवाल भवन छत्रीबाग में प्रारंभ हुआ। दो दिवसीय मंडल प्रशिक्षण वर्ग में सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक अलग-अलग विषयों के पांच सम्पन्न हुए।

प्रथम सत्र में प्रशिक्षण वर्ग की शिवसिंह गौड़ ने अध्यक्षता की और वक्ता के रूप में सतीश कौशल ने ‘भाजपा का इतिहास एवं विकास” विषय पर विस्तारपूर्वक बताया। दूसरे सत्र में अध्यक्षता पंकज चौहान ने की और वक्ता के रूप में शेखर किबे ने ‘हमारा विचार, परिवार” विषय पर विस्तृत उद्बोधन दिया। तीसरे सत्र की अध्यक्षता एडवोकेट संजय शर्मा ने की और वक्ता के रूप में पूर्व मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनगरा ने ‘भाजपा एवं हमारा दायित्व” विषय पर अपने विचार रखे। चौथे सत्र में अध्यक्षता लता चौहान ने की और वक्ता के रूप में पूर्व संगठनमंत्री पन्न्ालाल जैन ने ‘भाजपा की वैचारिक मुख्यधारा-हमारी विचारधारा” विषय पर विस्तृत विचार रखें और पांचवें तथा अतिम सत्र में अध्यक्षता राधा प्रजापत ने की। वक्ता निवृतमान पार्षद दीपक जैन टीनू ने ‘व्यक्तित्व विकास विषय” पर सारगर्भित एवं कई उदाहरणों के साथ अपने विचार रखें।

प्रशिक्षण वर्ग के प्रारंभ में भारत माता, पं.दीनदयाल उपाध्याय, डॉ.श्यामाप्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर निवृतमान महापौर व विधायक श्रीमती मालिनी गौड़, नगर महामंत्री घनश्याम शेर, नगर उपाध्यक्ष सोनू राठौर, व्यवस्था प्रमुख प्रकाश राठौर ने माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन किया। अब तक 10 से ज्यादा मंडलों में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हो चुके हैं। इन शिविरों के माध्यम से कार्यकर्ताओं को संगठन की रीति-नीति से अवगत कराया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com