Indore Market News : चना और मसूर के भाव 25 रुपये और 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़े

Indore Market News: तुअर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके कारण भाव चढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

इंदौर (व्यापार प्रतिनिधि)। केंद्रीय कृषि मंत्रालय ने सरकारी एजेंसी नैफेड को महाराष्ट्र में तुअर खरीदने की मंजूरी दे दी है। इसके लिए किसानों का पंजीकरण शुरू हो गया है। इसके कारण भाव चढ़ने की संभावना जताई जा रही है। इधर इंदौर में बुधवार को चना और मसूर के भाव क्रमशः 25 रुपये और 50 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ गए। तुअर में भी तेजी रही। चना 4700 से 4725, मसूर 5050 से 5100, मूंग बेस्ट 7800 से 8200, एवरेज 6500 से 7200, तुअर नई निमाड़ी 5000 से 5600, तुअर महाराष्ट्र सफेद 5600, तुअर कर्नाटक 5900 से 6000, उड़द बेस्ट बोल्ड 7000 से 7200, मीडियम 5500 से 6200 और हल्का 3500 से 4500 रुपये प्रति क्विंटल रहा।

दलहनः चना कांटा 4675 से 4700, मसूर 5000 से 5050, मूंग 7800 से 8200, मूंग हल्की 6500 से 7200, तुअर नई निमाड़ी 5000 से 5500, तुअर सफेद महाराष्ट्र 5500 से 5600, तुअर लाल कर्नाटक 5800 से 5900, उड़द 7000 से 7200 और उड़द हल्की 5500 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com