Indore DAVV Semester Exam। भले ही पिछले सत्र की परीक्षाएं जनरल प्रमोशन और ओपन बुक पद्धति से देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने करवाई हो, लेकिन अब सत्र 2020-21 की सेमेस्टर परीक्षा के संबंध में अभी तक कोई फैसला नहीं हुआ है। विश्वविद्यालय प्रशासन बुरी तरह ओपन बुक और ऑनलाइन पद्धति में परीक्षा को लेकर उलझी गई है। अधिकारियों के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग ने पिछले सत्र की परीक्षा को लेकर आदेश दिए हैं। अभी तक सेमेस्टर परीक्षाओं के बारे में कोई भी स्थिति स्पष्ट नहीं है। इसके लिए विभाग की नई गाइडलाइन का इंतजार किया जा रहा है। यहां तक परीक्षा में देरी न हो इसके लिए विभाग को विश्वविद्यालय ने पत्र भी लिखा दिया है।
दिसंबर दूसरे सप्ताह में विश्वविद्यालय ने बीबीए, बीसीए, एमए, एमकॉम, एमएससी समेत अन्य कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाएं फरवरी-मार्च के बीच करवाना तय किया है। मगर अभी किस पद्धति से इन्हें संचालित किया जाना है। इसे लेकर कोई स्थिति स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि सत्र 2019-20 की परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए जनरल प्रमोशन और ओपन बुक पद्धति का सहारा लिया था। अधिकारियों का कहना है कि शैक्षिणक कार्यों के लिए विभाग ने विद्यार्थियों को संस्थानों में बुलाने की अनुमति दी है। ऐसे में परीक्षा घर बैठे करवाना सही नहीं है। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जनरल प्रमोशन और ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाने को लेकर ज्यादा विचार नहीं कर रहा है।
कुछ अधिकारियों ने ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प बताया है, जिस पर बाकी अधिकारियों का तर्क है कि बड़े स्तर पर ऑनलाइन परीक्षा करवाना संभव नहीं है। विश्वविद्यालय प्रशासन सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर कोई ठोस निर्णय पर नहीं पहुंचा है। उलझ में पड़ी विश्वविद्यालय ने विभाग को पत्र लिखकर ही पूछ लिया है कि परीक्षा किस पद्धति से संपन्न कराई जाए। परीक्षा नियंत्रक डॉ. अशेष तिवारी का कहना है कि सेमेस्टर परीक्षाओं को लेकर गाइडलाइन आना बाकी है। उसके बाद ही परीक्षा करवाई जा सकती है।
आगे बढ़ सकती है कि परीक्षाएं
जल्द ही गाइडलाइन नहीं आती है तो विश्वविद्यालय को सेमेस्टर परीक्षाओं के कार्यक्रम में फेरबदल करना होगा। जानकारों के मुताबिक पंद्रह से बीस दिन परीक्षा आगे बढ़ा जा सकती है। जबकि इसके पक्ष में विश्वविद्यालय का एक भी अधिकारी नहीं है। यही वजह है विश्वविद्यालय ने पत्र लिखकर मार्गदर्शन मांगा है। मगर विभाग की तरफ से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है।
तीस हजार छात्र होंगे प्रभावित
बीबीए, बीसीए समेत अन्य पीजी कोर्स की सेमेस्टर परीक्षाओं में तीस हजार विद्यार्थी शामिल होंगे। परीक्षाएं आगे खिसकने से इन विद्यार्थियों की मुसीबतें बढ़ा जाएगी। बताया जाता है कि विश्वविद्यालय के कुछ अधिकारी अगले सात दिन के भीतर भोपाल जाएंगे। यहां वे विभाग मुख्यालय पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठ करेंगे।