Indian Railway News: मुंबई से बिहार के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का होगा परिचालन, जानें टाइमिंग

महाराष्ट्र और मुंबई से बिहार लौटने वाले प्रवासी श्रमिकों और अन्य यात्रियों की सुविधा के लिए पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा। ये ट्रेनें दानापुर के अलावा राज्य के अलग-अलग स्टेशनों तक आएंगी या राज्य के स्टेशनों से गुजरेंगी। 

इन ट्रेनों में छत्रपति शिवाजी टर्मिनल स्टेशन से रात 12 बजकर 30 मिनट पर दानापुर के लिए  17,  21, 24 और 28 अप्रैल को स्पेशल ट्रेन खुलेगी। यह ट्रेन अगले दिन सुबह 5 बजकर 55 मिनट पर दानापुर पहुंचेगी। वापसी में 18, 22, 25 और 29 अप्रैल को रात साढ़े आठ बजे दानापुर से खुलेगी। दूसरी ट्रेन सोलापुर-गुवाहाटी के बीच चलेगी। यह ट्रेन बक्सर, पाटलिपुत्रा, बरौनी और कटिहार स्टेशनों पर रुकते हुए गुवाहाटी जाएगी। ट्रेन 19 और 26 अप्रैल को खुलेगी। 

पुणे और भागलपुर के बीच 16 और 20 अप्रैल को चलने वाली ट्रेन पुणे से सुबह 6 बजे खुलेगी और पटना, बाढ़, किउल रुकते हुए भागलपुर तक जाएगी। पुणे से दानापुर के बीच भी 16 और 20 अप्रैल को ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन रात के 9:30 बजे खुलेगी। 

अन्य ट्रेनों में बांद्रा टर्मिनस-बरौनी के बीच दो जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 16, 23, 30 अप्रैल, सात, 14 , 21 और 28 मई को किया जाएगा।  यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को दोपहर बाद 3:45 बजे खुलेगी। वहीं दूसरी ट्रेन बांद्रा से प्रत्येक शनिवार को शाम 7:25 बजे खुलेगी। इसके अलावा पूर्व में चल रही स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि का विस्तार करते हुए उन्हें 30 अप्रैल तक चलाए जाने की घोषणा की गई है। सभी में कोविड नियमों का पालन अनिवार्य है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com