IND vs SL मैच से पहले राहुल द्रविड़ की बातों ने जीता सबका दिल

भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 इंटरनेशनल मैच 28 जुलाई को कोलंबो में खेला गया। इस मैच से पहले टीम इंडिया को तब बड़ा झटका लगा, जब क्रुणाल पांड्या की कोविड-19 टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके बाद उनके क्लोज कॉन्टैक्ट में आए आठ अन्य भारतीय खिलाड़ी सीरीज से बाहर हो गए। हाल ऐसा हो गया कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को नेट बॉलर्स को मेन स्क्वायड में शामिल करना पड़ गया, लेकिन इन तमाम मुश्किलों के बावजूद टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले जो बातें कहीं, वो सबका दिल जीत रही हैं।शिखर धवन की कप्तानी वाली इस टीम के साथ हेड कोच बनकर श्रीलंका दौरे पर गए राहुल द्रविड़ ने मैच से पहले कहा, ‘मैं हमेशा चाहता हूं कि जो खिलाड़ी टीम के साथ दौरे पर जा रहा है, उसे खेलने का मौका मिले। आप 15-20 खिलाड़ियों को जब चुनते हो, तो इसलिए नहीं चुनते हो कि वह छुट्टियों पर जा रहा है या बस घूमकर आ जाएगा, आप यह सोचकर उन्हें टीम में चुनते हो कि उसे खेलने की जरूरत पड़ सकती है।’मैच से पहले राहुल द्रविड़ की इन बातों ने फैन्स का दिल जीत लिया है। राहुल द्रविड़ ने मुश्किल परिस्थितियों में जिस तरह से बात की, वह दिखाता है कि वह किस लेवल के खिलाड़ी रहे हैं। राहुल द्रविड़ ने साथ ही कहा कि मुझे यह बात समझ नहीं आती जब लोग बोलते हैं टीम इंडिया की कैप कमाई, जब आप टीम में चुने जाते हो, इसका मतलब आप खास हो। इतनी बड़ी आबादी वाले देश में जहां बहुत सारे लोग क्रिकेट खेलते हैं, उसमें से आपको चुना गया है।  राहुल द्रविड़ ने मजाकिया अंदाज में कहा हमारे पास 11 ही खिलाड़ी बचे हैं, जिसमें से हमें 11 को खेलाना है। हमने वनडे सीरीज में सबको खेलने का मौका दिया था, जब हम सीरीज जीत गए थे, यहां सीरीज जीते बिना हमें ऐसा करना पड़ रहा है। मैच की बात करें तो 

श्रीलंका ने एक बार फिर टॉस जीता और भारत के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। कप्तान शिखर धवन ने 40 रनों की पारी तो खेली, लेकिन इसके लिए उन्होंने 42 गेंदों का सामना किया। डेब्यू करने वाले गायकवाड़ ने धवन के साथ पारी का आगाज किया, लेकिन 18 गेंद पर 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद देवदत्त पडीक्कल आए और 29 रनों की पारी खेली। पडीक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया। संजू सैमसन ने एक बार फिर निराश किया और महज 7 रन बनाकर आउट हुए, जबकि नीतीश राणा भी 9 रन से आगे नहीं बढ़ सके। भारत ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 132 रन बनाए। अकीला धनंजय ने दो विकेट लिए। जवाब में श्रीलंका ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 133 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। धनंजय डि सिल्वा 34 गेंद पर 40 रन बनाकर नॉटआउट लौटे और मैन ऑफ द मैच चुने गए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com