IND vs SL 2021: जानिए, राहुल सर के अंडर में खेलने पर क्या बोले पृथ्वी शॉ

भारतीय क्रिकेट टीम शिखर धवन की कप्तानी में श्रीलंका में लिमिटेड ओवर की सीरीज खेलने के लिए तैयार है। इस दौरे पर टीम को 13 जुलाई से तीन वनडे और फिर 21 जुलाई से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का हेड कोच बनाया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार टीम के उपकप्तान होंगे। उनके अलावा युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की भी भारतीय टीम में वापसी हुई है। शॉ को द्रविड़ के अंडर में खेलने का काफी अनुभव है और वह एक बार फिर से पूर्व अंडर-19 कोच के मार्गदर्शन में खेलते हुए दिखाई देंगे। शॉ टीम इंडिया के पूर्व भरोसेमंद बल्लेबाज के अंडर में खेलने को लेकर काफी उत्साहित हैं। शॉ ने द्रविड़ के कोचिंग में खेलने के अनुभव को ‘जस्ट अमेजिंग’ करार दिया है और कहा है कि किसी भी तरह की कंडिशन में खेलने की द्रविड़ की समझ काफी शानदार है। 

द इंडियन एक्प्रेस से बात करते हुए शॉ ने सोमवार को कहा, ‘ राहुल सर के अंडर में खेलना, एक अलग तरह का ही मजा है। वह हमारे भारत के अंडर-19 टीम के भी कोच थे। वह जिस तरीके से बात करते हैं, अपना कोचिंग अनुभव शेयर करते हैं, वह अद्भुत है। जब भी वे खेल के बारे में बात करते हैं तो पता चलता है कि कितना अनुभव लेकर आते हैं। वे क्रिकेट के बारे में सब कुछ जानतें है। वे जिस तरह से कंडिशन और और उसके इस्तेमाल के बारे में जानते हैं, वह बहुत ही शानदार है।’

21 साल के युवा बल्लेबाज ने आगे कहा, ‘ राहुल सर यहां हैं, तो ड्रेसिंग रूम में अनुशासन की उम्मीद की जा सकती है। मैं राहुल सर के साथ प्रेक्टिस सेशन का इंतजार कर रहा है क्योंकि मुझे उनसे घंटों भी बात करना अच्छा लगता है। इस दौरे में मुझे मौके का फायदा उठाना है। मैं भारतीय टीम में वापसी के लिए बेताब था। मैंने हमेशा से टीम को खुद से उपर रखा है, चाहे वो, भारतीय टीम हो, रणजी ट्रॉफी टीम हो, क्लब या मेरे स्कूल की टीम हो। अब मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं।’ 

भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के इंग्लैंड दौरे पर चोटिल होने के बाद इस बात की संभावना ज्यादा जताई जा रही है कि शॉ अब गिल का स्थान लेने के लिए इंग्लैंड दौरे पर रवाना हो सकते हैं, जहां टीम इंडिया को चार अगस्त से पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com