सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी और कप्तान शिखर धवन के 46 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविवार को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका को 18.3 ओवर में 126 रन पर निपटा कर बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन ने सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की है।उन्होंने कहा कि, ‘सूर्यकुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम उनको बल्लेबाजी करते देख काफी मजे करते हैं। यहां तक कि इस मैच में उन्होंने मेरे ऊपर से प्रेशर भी कम किया और जिस तरह से वे पारी को अपने दिमाग में लेकर चलते हैं और फिर समय आने पर शॉट्स खेलते हैं, वह वाकई काबिलेतारीफ है। इस मुकाबले में हम जानते थे कि स्पिन गेंदबाज हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे जो कि उन्होंने किया भी। भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच में हमारी पूरी टीम आखिर तक एक साथ डटी रही। अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’
सूर्यकुमार यादव की फिफ्टी और कप्तान शिखर धवन के 46 रनों की मदद से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले में 38 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रविवार को निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बाद भुवनेश्वर कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन की मदद से श्रीलंका को 18.3 ओवर में 126 रन पर निपटा कर बड़ी जीत हासिल की। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। मैच के बाद भारत के कप्तान शिखर धवन ने सूर्यकुमार और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जमकर तारीफ की है।उन्होंने कहा कि, ‘सूर्यकुमार एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और हम उनको बल्लेबाजी करते देख काफी मजे करते हैं। यहां तक कि इस मैच में उन्होंने मेरे ऊपर से प्रेशर भी कम किया और जिस तरह से वे पारी को अपने दिमाग में लेकर चलते हैं और फिर समय आने पर शॉट्स खेलते हैं, वह वाकई काबिलेतारीफ है। इस मुकाबले में हम जानते थे कि स्पिन गेंदबाज हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन करेंगे जो कि उन्होंने किया भी। भुवनेश्वर कुमार ने भी काफी बेहतरीन गेंदबाजी की और इस मैच में हमारी पूरी टीम आखिर तक एक साथ डटी रही। अपना पहला मैच खेल रहे वरुण चक्रवर्ती ने भी इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया है।’इस मैच में श्रीलंका की तरफ से चरित असालंका ने 26 गेंदों में तीन चौकों और तीन छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि ओपनर आविष्का फर्नांडो ने 23 गेंदों में तीन चौकों के मदद से 26 रन बनाए। भारत ने डेथ ओवरों में शानदार गेंदबाजी की और 15 रन के अंतराल में छह विकेट झटके। इस दौरान भुवनेश्वर ने 22 रन पर चार विकेट निकाले, जबकि दीपक चाहर ने 24 रन पर दो विकेट लिए। वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला।