IND vs SL: श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका ने लंबे समय बाद भारत के खिलाफ मिली जीत को फैन्स को समर्पित किया

श्रीलंका ने शुक्रवार को तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारत को 3 विकेट से हरा दिया। श्रीलंका की अपने घर में भारत के खिलाफ नौ साल बाद यह पहली जीत है। बारिश से प्रभावित इस मैच में 227 रनों के लक्ष्य को श्रीलंका की टीम ने 39 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेजबान टीम की ओ से अविष्का फर्नोंडो ने सबसे ज्यादा 76 रनों की मैच विनिंग पारी खेली। भारत के लिए तेज गेंदबाज राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। इससे पहले, भारतीय टीम 225 रन बनाकर ऑलआउट हुई। उसके लिए पृथ्वी शॉ ने 49 और संजू सैमसन ने 46 रन बनाए। बारिश की वजह से मैच प्रभावित हुआ। जिस वजह से मैच को 47-47 ओवर का कर दिया गया। अकीला धनंजय ने श्रीलंका की तरफ से तीन विकेट लिए।

श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने लंबे समय बाद भारत के खिलाफ मिली जीत को फैन्स को समर्पित किया है। उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘ भारत को सीरीज जीतने की शुभकामनाएं। हमने अच्छा खेल दिखाया। युवाओं ने उसी तरह का प्रदर्शन किया, जैसा कि मैंने उनसे उम्मीद की थी। मुझे उम्मीद है कि वे आगे भी अपने इसी प्रदर्शन को जारी रखेंगे। हम जितना ज़्यादा क्रिकेट खेलेंगे, उतने बेहतर होते जाएंगे। यह हमारे फैन्स के लिए एक बड़ी जीत है। हम काफी समय बाद घर में भारत को हराने में कामयाब हुए हैं। मैं हमारे सभी फैन्स को धन्यवाद करता हूं।’ 

मैच में 76 रनों की पारी खेलने वाले अविष्का फ़र्नांडो को प्लेयर ऑफ़ द मैच जबकि भारत के सूर्यकुमार यादव को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला। फर्नांडो ने कहा, ‘ मैं पिछले दो-तीन सालों से अच्छा प्रदर्शन कर रहा हूं। मैं पहले दोनों मैचों में बड़ा स्कोर बनाना चाहता था। हालांकि मैं ऐसा नहीं कर पाया। टीम का माहौल बहुत पॉजिटिव है। हम आने वाली टी20 सीरीज़ के लिए उत्साहित हैं।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com