IND vs AUS Boxing Day Test 2020: अजिंक्य रहाणे का शतक, पहली पारी में टीम इंडिया को 82 रन की लीड

IND vs AUS Boxing Day Test 2020: अजिंक्य रहाणे का शतक, पहली पारी में टीम इंडिया को 82 रन की लीड


ND vs AUS Boxing Day Test 2020: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जा रहा है। रविवार को इसका दूसरा दिन था। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने पहली पारी में पांच विकेट खोकर 277 रन बना लिए हैं। इस तरह ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी के 195 रन के खिलाफ टीम इंडिया की लीड 82 रन हो गई है। अजिंक्य रहाणे 104 रन और रवींद्र जडेजा 40 रन पर नाबाद है। दूसरे दिन आउट होने वाले बल्लेबाज रहे शुभमन गिल (45 रन), चेतेश्वर पुजारा (17 रन), हनुमा विहारी (21 रन) और रिषभ पंत (29 रन)।
इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे को कप्तानी सौंपी गई है। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 195 रन पर ऑल आउट हो गई। जसप्रित बुमहार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिए। आर. अश्विन ने भी तीन खिलाड़ियों को पैवेलियन भेजा। पहला टेस्ट खेल रहे मो. सिराज को 2 विकेट मिले। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मार्नस लाबुस्चगने ने सबसे ज्यादा 48 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक अग्रवाल बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने पहली पारी में एक विकेट के नुकसान पर 36 रन बना लिए थे। शुभमन गिल 28 और चेतेश्वर पुजारा 7 पर नाबाद थे। इस तरह पहली पारी में भारत 159 रन पीछे थी।

गिल ने अपनी पारी में 38 गेंदों का सामना किया है और 5 चौके लगाए हैं। वहीं पुजारा ने 23 गेंदों का सामना करते हुए 1 चौका लगाते हुए 7 रन बनाए हैं।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं

ऑस्ट्रेलिया: जो बर्न्स, मैथ्यू वेड, स्टीवन स्मिथ, ट्रैविस हेड, मारनस लेबुस्चगने, कैमरन ग्रीन, टिम पेन, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड।

भारत: मयंक अग्रवाल, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (सी), हनुमा विहारी, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com