IIT Bombay में लेक्चर के दौरान क्लासरूम में घुसी गाय, क्लास छोड़ भागे स्टूडेंट्स और टीचर

मुंबई। देश के सबसे प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग संस्थानों में से एक आईआईटी बॉम्बे इन दिनों गाय की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, शनिवार को यहां लेक्चर के दौरान क्लास में गाय घुस गई। अचानक गाय को क्लास में देखकर स्टूडेंट्स और टीचर अवाक रह गए और क्लास छोड़कर भाग गए। किसी तरह सुरक्षाकर्मियों ने गाय को कैंपस से बाहर निकाला। करीब 5 मिनट तक गाय क्लास में टहलती रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

छात्रों ने आरोप लगाया कि कैंपस में आवारा मवेशी घूमते रहते हैं। कई बार शिकायत किए जाने के बाद भी कॉलेज प्रशासन ने कोई इंतजाम नहीं किए। छात्रों ने बताया कि, हालही में दो सांडों ने कैंपस के मेन गेट पर एक छात्र अक्षय पाल पर हमला कर दिया था। इस हमले में छात्र को बैक बोन में चाटें आई थीं। आज भी वो ठीक नहीं हो पाया है। छात्रों का कहना है कि आवारा पशुओं को लेकर पिछले एक महीने में यह तीसरी घटना है, जब स्टूडेंट्स को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

सोमवार को एक बैल लॉबी में देखा गया। उससे पहले रविवार को खबर आई थी कि एक गाय क्लासरूम में घुस गई। दोनों घटनाओं का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उससे पहले 11 जुलाई को कैंपस के बाहर 2 बैलों ने एक छात्र का टक्कर मार दी। ये घटना भी सीसीटीवी में कैद हुई थी। वीडियो सामने आने के बाद आईआईटी बॉम्बे के निदेशक ने मुख्य सुरक्षा अधिकारी से कहा है कि वे जानवरों को परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए तीन गार्ड तैनात रखें। छात्रों का आरोप है कि ऐसा कई बार हो चुका है, लेकिन कॉलेज प्रशासन इस विषय में कोई भी संज्ञान नहीं लेता। ऐसी घटनाओं से छात्रों की पढ़ाई में काफी रुकावट आती है।

 

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com