देश के सबसे बेहतरीन मैनेजमेंट संस्थान इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट(आईआईएम) ,अहमदाबाद ने अपने लीडिंग प्रोग्राम ‘पोस्टग्रेजुएट इन मैनेजमेंट’ और ‘फूड एंड एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट’ की फीस बढ़ा दी है।
यह फैसला संस्थान के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स की शनिवार को हुई मीटिंग में लिया गया। इस फैसले के बाद 2017-19 सत्र में एडमिशन लेने वाले छात्रों को अब कोर्स के लिए बढ़ी हुई फीस देनी होगी।
पिछले सत्र की तुलना में यह करीब 7.7% का इजाफा है। आईआईएम, अहमदाबाद ने ऐसा लगातार दूसरी बार किया है जब फीस में इजाफा हुआ हो। पिछले सत्र के लिए भी फीस में करीब 4.4% का इजाफा हुआ था।
आईआईएम, अहमदाबाद छात्रों से जो फीस लेती है उसमें ट्यूशन फी के अलावा, एक्कोमोडेशन चार्ज, कोर्स मटेरियल, लाइब्रेरी, प्लेसमेंट सर्विस और आईटी रिसोर्सेज का भी चार्ज जुड़ा होता है।
आईआईएम, अहमदाबाद ने ये भी कहा है कि संस्थान इस बात का भी पूरा ख्याल रखेगा कि किसी भी टैलेंटेड और योग्य स्टूडेंट का एडमिशन फीस की वजह से ना रुके।