ICICI बैंक को 2,513 करोड़ रुपये का लाभ

मुंबई। ICICI बैंक की संपत्ति गुणवत्ता में सुधार दिख रहा है। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून, 2019) में बैंक का कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा बढ़कर 2,513.69 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक का यह मुनाफा महज 4.93 करोड़ रुपये रहा था। समीक्षाधीन अवधि में बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा 1,908 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में बैंक को स्टैंडअलोन आधार पर 119 करोड़ रुपये का घाटा उठाना पड़ा था। चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आइसीआइसीआइ बैंक की शुद्ध ब्याज आय 26.8 फीसद बढ़कर 7,737 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

पिछले वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक की शुद्ध आय मार्जिन 3.19 फीसद रही थी, जो इस वर्ष समान अवधि में बढ़कर 3.61 फीसद पर पहुंच गई।

समीक्षाधीन अवधि में बैंक का एनपीए 2,779 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में इसमें 3,547 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ था।

बैंक ने यह भी कहा कि समीक्षाधीन अवधि में किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के मद में उसे 452 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com