HDFC ने अपने ग्राहकों को नए साल पर दिया बड़ा तोहफा! अब हर महीने होगी इतने रुपये की बचत

Related image

 

मुंबई. देश की सबसे बड़ी फाइनेंस कंपनी एचडीएफसी लिमिटेड (HDFC Limited) ने अपने ग्राहकों को नए साल का तोहफा देते हुए ब्याज दरें (HDFC cut down loan interest rates ) घटाने का फैसला किया है. ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटा दी है. इस फैसले के बाद होम, ऑटो और पर्सनल लोन की EMI घट जाएगी. वहीं, नए कस्टमर्स के लिए लोन लेना सस्ता हो जाएगा. आपको बता दें कि हाल में SBI और ICICI बैंक ने भी कर्ज की ब्याज दरों में कटौती करने का ऐलान किया था.

ग्राहकों को मिला नए साल का तोहफा- HDFC लिमिटेड ने सभी अवधि के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी. नई दरें 6 जनवरी से 2020 से लागू होंगी.

HDFC की नई दरें- 6 जनवरी 2020 से अगर कोई महिला ग्राहक 30 लाख रुपये का होम लोन लेती है तो उसके लिए दरें अब घटकर 8.05 फीसदी पर आ गई है. वहीं, महिलाओं के लिए 30-75 लाख रुपये तक के होम लोन की दरें 8.3 फीसदी है. इसके अलावा, 75 लाख रुपये से ज्यादा के होम लोन की दरें 8.4 फीसदी है. आपको बता दें कि महिलाओं के लिए मुकाबले पुरुषों के लिए होम लोन की दरें 0.05 फीसदी अधिक है.

इससे पहले ICICI बैंक ने सभी अवधि के लिए ब्याज दरें 0.05 फीसदी तक घटाने का फैसला किया है. इससे ग्राहकों की लोन ईएमआई में 0.05 फीसदी की कमी आएगी यानी हर महीने करीब 0.05 फीसदी की बचत होगी.

 

भारतीय स्टेट बैंक ने अपने करोड़ों ग्राहकों को नए साल का तोहफा दिया है. बैंक ने अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क रेट में 0.25 फीसदी की कटौती कर दी है.इससे होम लोन और ऑटो लोन सस्ते हो जाएंगे. यह कटौती 1 जनवरी से लागू होगी. बैंक के नए और पुराने सभी तरह के ग्राहकों को इसका फायदा मिलेगा.

अब नए मकान खरीदने वालों को बैंक 7.90 फीसदी की ब्याज दर पर लोन देगा. पहले ब्याज दर 8.15 फीसदी थी. बैंक ने एक्सटर्नल बेंचमार्क बेस्ड रेट (EBR) को 8.05 फीसदी से घटाकर 7.80 फीसदी कर दिया है.

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने कहा कि नए होम लोन ग्राहकों को सिर्फ 7.90 फीसदी की ब्याज दर से लोन मिलेगा. पहले होम लोन का रेट 8.15 फीसदी था.

दिसंबर महीने में स्टेट बैंक ने अपने एक साल के मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 10 बेसिस पॉइंट की कटौती की थी.

मौजूदा वित्तीय वर्ष में बैंक ने आठवीं बार एमसीएलआर में कटौती की है. एसबीआई भारत का सबसे बड़ा बैंक है जिसकी होम लोन और ऑटो लोन में करीब 25 फीसदी की हिस्सेदारी है. अधिकतर बैंकों के होम लोन की ब्‍याज दर 8 से 9 फीसदी के बीच है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com