बॉलीवुड के सदाबहार अभिनेता राजेश खन्ना यानि ‘काका’ का आज जन्मदिन है. आज ही के दिन यानि 29 दिसंबर 1942 को हमारे इस रँगीले अभिनेता का जन्म हुआ था. वैसे भी देखा जाए तो ‘ऊपर आका, नीचे काका’ यह कहावत एक वक्त में बॉलीवुड में काफी मशहूर मसहूर थी.अपनी अभिनय से दुनिया को दिवानी बनाने वाले एक्टर तो कई हुए लेकिन दर्शकों ने सबसे पहले जिसे स्टार कलाकार माना वो उस शख्स का नाम है राजेश खन्ना. राजेश खन्ना ने अपने करियर की शुरूआत रंगमंच से की. इसके बाद बॉलीवुड में उन्होंने 1966 में आई फिल्म ‘आखिरी खत’ से की.
इसके बाद 1966 से 1969 तक राजेश खन्ना बॉलीवुड मे अपनी जगह बनाने के लिये स्ट्रगल करते रहे. हिन्दी फिल्म जगत के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना आज हमारे बीच होते तो 74 वां जन्मदिन मना रहे होते. काका को लेकर लड़कियों की दिवानगी का एक किस्सा यह भी है कि एक बार जब राजेश खन्ना बीमार पड़े थे तो कॉलेज की कुछ लड़कियों ने उनके पोस्टर पर बर्फ की थैली रखकर उनकी सिकाई शुरू कर दी ताकि उनका बुखार जल्द से जल्द उतर जाए.