Gwalior Vaccination News: अब जनता में वैक्सीनेशन काे लेकर उत्साह, सरकार के पास वैक्सीन नहीं

Gwalior Vaccination News: ग्वालियर, कोरोना के टीके के महाअभियान में गुरुवार को छह घंटे में ही वैक्सीन के डोज खत्म हो गए। दोपहर एक बजे के बाद टीकाकरण केंद्राें पर गर्मी में इंतजार और कतार के अलावा कुछ नहीं था। ग्रामीण क्षेत्र के केंद्रों पर तो सुबह 11 बजे ही वैक्न खत्म हो गई और दल लौट आए। कुल 40 हजार का लक्ष्य था और 42 हजार 810 डोज लगे। उत्साह और जोश के साथ भरी धूप में निकले लोगों को जब वैक्सीन खत्म होने पर लौटना पड़ा तो अफसर और टीमों को भी महसूस हुआ कि वैक्सीन और होती तो लोग न लौटते। पहले जहां लोगों को घरों से निकालने सख्ती की और अलग-अलग तरीके अपनाए। अब जब लोग उत्साह से खुद केंद्राें पर आ रहे हैं तो बिना वैक्सीन के लौटना पड़ रहा है।

टीकाकरण के लिए अब बड़ी तादाद में आमजन सामने आ रहे हैं। वहीं वैक्सीन लगाने वाला स्टाफ भी एक-एक डोज बचाकर टीका लगा रहा है। इसी कुशलता का परिणाम था कि प्रशासन ने 40 हजार वैक्सीन के डोज दिए थे, जिससे नर्सो ने 2810 अधिक लोगों को टीके लगाए। इसके चलते ग्वालियर में गुरुवार को लक्ष्य से अधिक टीकाकरण हुआ। कोरोना महामारी से बचाव के लिए बनाई गई वैक्सीन की बायल में 11 डोज होते हैं, लेकिन दस डोज का पैमाना माना जाता है। 10 लोगों को टीका लगाते-लगाते एक डोज व्यर्थ होने का अनुमान रहता है। इस अतिरिक्त डोज को बचाने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंग से स्टाफ को ट्रेनिंग दी गई थी। उन्हें बताया कि किस प्रकार डोज बचाकर अधिक से अधिक लोगों का टीकाकरण करना है। गुरुवार को 40 हजार डोज के बायल प्रशासन के पास आए थे। इनमें से हर डोज को बचाया जाता तो 44 हजार लोगों का टीकाकरण होता। हालांकि स्टाफ की सतर्कता के चलते 2810 अधिक लोगों को टीके लग गए।

सुबह से टीकाकरण केंद्राें पर लगी कतारें: टीकाकरण के लिए गुरुवार को भी लोगों में उत्साह दिखा। सुबह से ही सभी केंद्राें पर लोगों की भीड़ नजर आई। भीषण गर्मी होने के बाद भी लोग तेज धूप में भी टीका लगवाने के लिए लाइनों में लगे रहे। हालांकि प्रशासन ने टीका लगवाने के लिए आने वाले लोगों के बैठने का प्रबंधन किया था, लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण प्रबंध नाकाफी साबित हुए।

गर्मी में इंतजार और कतार, लोग लौटेः जिला अस्पताल मुरार में सुबह 11 बजे ही लक्ष्य पूरा हो गया और डोज खत्म हो गए। इस कारण यहां टीकाकरण कराने के लिए पहुंचे अतिरिक्त लोगों को वापस लौटकर जाना पड़ा। यही हाल जयारोग्य चिकित्सालय में भी रहा। यहां पर भी दोपहर एक बजे के करीब वैक्सीन के डोज खत्म हो गए। वहीं चैंबर आफ कामर्स एवं जीवायएमसी क्लब में 1200-1200 सहित सिविल डिस्पेंसरियों में भी दोपहर तक टीकाकरण का लक्ष्य पूरा हो गया।

गुरुवार काे लगे टीकेः गुरुवार को 40 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा था। इसके लिए 180 केंद्र बनाए गए थे। इसमें 18 से 44 आयु वर्ग के 25300 लोगों ने प्रथम डोज लगवाया, जबकि 110 युवाओं ने दूसरा डोज लगवाया। 45 से 60 आयु वर्ग के 8601 लोगों ने प्रथम डोज लगवाया, जबकि 7174 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया। इसके अलावा 60 साल से अधिक उम्र के 384 बुजुर्गो ने प्रथम एवं 1231 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया। इसके चलते 34 हजार 285 लोगों ने प्रथम एवं 8 हजार 525 लोगों ने दूसरा डोज लगवाया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com