-निगमायुक्त ने किया नालों का निरीक्षण
Gwalior Municipal Corporation News:शहर में हुई हल्की बारिश ने नगर निगम के नाला सफाई अभियान की पोल खोल दी। जरा सी बारिश में ही नाले उफन पड़े, जबकि बारिश के पूर्व इन सभी नालाें की सफाई की जानी थी, लेकिन अभी तक नालों की सफाई का कार्य ठीक से शुरू भी नहीं हुआ है। वहीं सड़कों की दशा ठीक नहीं होने के कारण जगह-जगह जलभराव की स्थिति रही। बारिश थमते ही निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार शाम को शहर के नालों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए।
शहर के सभी नाले जाम हैं, जिससे बारिश में सभी नाले उफन रहे हैं। यह स्थिति तब है जब निगमायुक्त शिवम वर्मा सभी अधिकारियों को नालों की सफाई जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दे चुके हैं, लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने अभी तक इस पर ठीक से कार्य शुरू नहीं किया है। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को विनय नगर में निर्माणाधीन नाले का निरीक्षण किया और उसे जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
स्मार्ट रोड का किया निरीक्षणः निगमायुक्त ने सीईओ स्मार्ट सिटी जयति सिंह के साथ थीम रोड पर बन रही स्मार्ट रोड का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि कोरोना नियमों का पालन करते हुए मजदूरों से कार्य कराया जाए। साथ ही सभी को कोरोना से बचाव का टीका भी लगवाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि अन्य विभागों के साथ समन्वय बनाकर कार्य किया जाए, जिससे कार्य समयसीमा में पूरा हो सके।