Gwalior, Morena, Datia Lockdown News: ग्वालियर के बाद अब मुरैना-दतिया में भी 16 से कोरोना कर्फ्यू, भिंड में कुंभ से लौटने वाले होंगे क्वारंटाइन

Gwalior, Morena, Datia Lockdown News:  ग्वालियर चंबल अंचल में कोराेना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। मुरैना-दतिया, भिंड में हालांकि अभी कोरोना संक्रमितों का अांकड़ा सौ से कम ही है, लेकिन ग्वालियर में स्थिति विकराल होने से जिले की सीमा से सटे इलाकों में खतरा बढ़ गया है। मुरैना में शुक्रवार यानी 16 अप्रैल की रात से बुधवार शाम यानी 21 अप्रैल तक कोरोना कर्फ्यू रहेगा। दतिया में जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में 16 अप्रैल शाम 6:00 बजे से लेकर 26 अप्रैल तक पूरी तरह रहेगा लॉकडाउन लगाया गया है, इस दाैरान केवल सब्जी और दूध जैसी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। किराना की होम डिलीवरी रहेगी। कुंभ से लौटे विधायक संजीव सिंह के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद भिंड प्रशासन ने हरिद्वार कुंभ व हॉटस्पॉट से आने वालों को अब 10 दिन घर में क्वारंटाइन करने के निर्देश दिए हैं। उत्तरप्रदेश के इटावा बॉर्डर पर नाका लगाकर जिले में आने वालों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी गई है।

कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर दंगल आयोजकों पर केस दर्जः भिंड में कोरोना गाइड लाइन के उल्लंघन पर गोरमी के नुन्हड़ गांव में दंगल का आयोजन करने वाले लोगों पर गोरमी थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। नुन्हड़ में 12 अप्रैल को दंगल का आयोजन किया गया था। इस दंगल में हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी थी। आयोजन में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया था। एसपी मनोज कुमार सिंह ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी। ऐसे में दंगल के आयोजनकर्ता जितेंद्र नरवरिया, रामबाबू सिंह और अज्ञात अन्य लोगों पर पुलिस ने कोविड गाइड लाइन के उल्लंघन पर धारा 188 और बिना अनुमति आयोजन करने के मामले में एफआइआर दर्ज की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com