Gwalior Drinking Water : गर्मी बढ़ने के साथ बढ़ी पेयजल की समस्या, कहीं बाेरिंग खराब ताे कहीं फूट गई लाइन

गर्मियों में पानी की समस्या लोगों को परेशान किए हुए है। गुरुवार की रात को गेंडे वाली सड़क पर पानी की लाइन फूट गई, जिससे कारण नईसड़क, हनुमान चौराहा, गोल पहाड़िया, गेंडे वाली सड़क, रामाजी का पुरा आदि क्षेत्रों में पानी नहीं पहुंचा। वहीं शहर में बोरिंगों से पानी सप्लाई होने वाले क्षेत्रों में भी पानी की समस्या बनी हुई है।

क्योंकि शहर में लगातार बोरिंग गर्मी के मौसम में अधिक चलने से खराब हो रही हैं, जिन्हें ठेकेदार सही समय पर ठीक नहीं कर पा रहे हैं। इससे लोगों को चार से पांच दिन तक पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा है।

शहर में करीब ढाई हजार बोरिंग हैं जिनसे पानी की सप्लाई की जाती है। ग्वालियर पूर्व, दक्षिण व ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में बोरिंगों को ठीक करने के लिए अभी नए ठेके हुए हैं। सर्दियों के मौसम व कम गर्मी वाले समय में प्रतिदिन 10 बोरिंगें खराब होती थीं, जिन्हें ठेकेदार समय पर ठीक कर दिया करते थे।

वर्तमान में 24 से 25 बोरिंगें प्रतिदिन खराब हो रही हैं। जबकि ठेकेदारों की क्षमता 14 से 15 बोरिंगों को प्रतिदिन सही करने की है। उपायुक्त नगर एपीएस भदौरिया का कहना है बोरिंगों को ठीक करने के लिए अभी नए ठेके नहीं हुए हैं। इसके कारण रहवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

एक दो दिन में लेट होने वाली समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। जहां बोरिंग खराब होने की शिकायत मिल रही है वहा काम कराया जा रहा है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com