Gwalior Crime News: 25 लाख रुपये का लोन दिलाने के नाम पर अज्ञात ठगों ने व्यापारी से सात लाख रुपये अलग-अलग खातों में जमा कराकर ठग लिए। यूनिवर्सिटी थाना पुलिस ने व्यापारी संजय खंडेलवाल की शिकायत पर अज्ञात ठगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यूनिवर्सिटी थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि राजकमल अपार्टमेंट में रहने वाले संजय पुत्र रामबाबू खंडेलवाल को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसों की आवश्यकता थी। एक साल पहले उनके मोबाइल पर एक कालर का फोन आया। उसने पूछा कि उन्हें लोन की आवश्यकता तो नहीं हैं। यह सुनकर व्यापारी ने हां कर दी। उसके बाद काल आने का सिलसिला शुरू हो गया। कभी रजिस्ट्रेशन के नाम पर तो कभी सिक्यूरिटी के नाम पर व्यापारी से सात लाख रुपये जमा करा लिए, लेकिन इसके बाद भी व्यापारी को लोन नहीं मिला। यह पैसा विभिन्न खातों में जमा कराया गया है। पुलिस आरोपितों की तलाश करने के साथ मामले की जांच कर रही है।
युवक से मारपीट, गर्म तेल से झुलसा युवकः यादव धर्मकांटे के पास देवेंद्र पुत्र अजीत कुमार मोमोस का ठेला लगाता है। गुरुवार की रात को उसका विवाद पवन गोस्वामी से हो गया। आरोपित से फरियादी देवेंद्र की पहले से रंजिश चल रही है। पवन ने ठेले पर देवेंद्र की मारपीट कर दी। देवेंद्र के ऊपर कढ़ाई का खौलता हुआ तेल गिरने के कारण वह झुलस गया। झगड़े की सूचना मिलते ही हजीरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने गर्म तेल से झुलसे युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। देवेंद्र का आरोप है कि पवन ने ही उसे तेल फेंककर जलाया है। हजीरा थाना पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया है। पुलिस मारपीट के मामले की जांच कर रही है।