
इन एजेंसियों ने जताई थी जीडीपी में बढ़ोतरी की आशंका
फेड के अलावा एक अन्य थिंक टैंक NCAER ने भी जीएसटी के लागू होने के बाद जीडीपी में 1 से दो फीसदी बढ़ोतरी होने का अनुमान लगाया था। थिंक टैंक के अनुसार, जीएसटी से सभी प्रदेशों की कमाई में उछाल होने की संभावना है, क्योंकि फैक्ट्रियों में उत्पादन काफी उंचे स्तर पर पहुंच जाएगा।
32 फीसदी बढ़ जाएगा बाहरी देशों से व्यापार
थिंक टैंक के मुताबिक, जीएसटी के लागू होने के बाद विदेश से होने वाले व्यापार में भी 32 फीसदी ग्रोथ होने का अनुमान है। इसके साथ ही राज्यों में होने वाले व्यापार में भी 29 फीसदी बढ़ोतरी होने का आशा है।