जनरल टिकट के लिए अब यात्रियों को परेशान नहीं होना पड़ेगा। न तो काउंटरों पर लंबी लगानी पड़ेगी और न ही मोबाइल यूटीएस एप से टिकट के लिए स्टेशन परिसर से बाहर जाना पड़ेगा। एप से स्टेशन पर भी जनरल टिकट बुक हो जाएगा। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने एप को अपग्रेड कर क्यूआर बार कोड सिस्टम लागू कर रहा है।
टिकट काउंटरों और गेटों पर क्यूआर बार कोड चस्पा किए जाएंगे
नई व्यवस्था के तहत टिकट काउंटरों और गेटों आदि पर क्यूआर बार कोड चस्पा किए जाएंगे। यात्री एप से बार कोड को स्कैन कर मिनटों में टिकट बुक कर सकेंगे। यह व्यवस्था उत्तर रेलवे में शुरू हो गई है। पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने भी कवायद शुरू कर दी है। मुख्यालय गोरखपुर, लखनऊ और छपरा जंक्शन सहित वाराणसी, लखनऊ और इज्जतनगर मंडल के ए-वन, ए, बी और कुछ डी कटेगरी के कुल 65 स्टेशनों पर यात्रियों को यह सुविधा मिलेगी। रेलवे प्रशासन ने प्रस्ताव तैयार कर संस्तुति के लिए रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। बोर्ड की हरी झंडी मिलते ही यात्रियों को सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी।
नहीं बढ़ पा रहा एप के प्रति लोगों का रुझान
पूर्वोत्तर रेलवे में 18 नवंबर 2018 को मोबाइल यूटीएस एप की लांचिंग हुई। जानकारी का अभाव कहें या सिस्टम की खामी। एक वर्ष से ऊपर हो गए, लेकिन अभी तक लोगों में एप के प्रति रुझान नहीं बढ़ा है।
टिकट काउंटरों पर लंबी लाइन से निजात दिलाने के लिए मोबाइल यूटीएस एप तैयार किया गया है। अब एप सिस्टम में क्यूआर बार कोड लगाने की प्रक्रिया चल रही है। यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी। – पंकज कुमार सिंह, सीपीआरओ, एनई रेलवे