Farmer Protest in Sheopur: मध्य प्रदेश के श्योपुर में किसान आंदोलन के समर्थन में तीन हाइवे जाम

Farmer Protest in Sheopur। कृषि कानून के विरोध में दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में श्योपुर में भी संयुक्त किसान मोर्चा ने किसानों के साथ मिलकर तीन हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। दोपहर 12 बजे से चल रहे चक्का जाम के कारण पाली हाईवे पर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हैं। दिल्ली में चल रहे किसानों के आंदोलन को गति देने के लिए श्योपुर में किसान संगठनों द्वारा चक्का जाम किया जा रहा है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किसान संगठनों व किसानों ने एकत्रित होकर खातोली तिराहे पर चक्का जाम कर श्योपुर से कोटा बारां जाने वाले वाहनों को रोक दिया। उधर श्योपुर- पाली हाईवे पर भोगी का तिराहे पर चक्का जाम किया जा रहा है, जिससे श्योपुर से सवाई माधोपुर, जयपुर, टोंक, दिल्ली आदि शहरों की ओर जाने वाले वाहन में थम गए हैं। हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लगी है।

वहीं बड़ौदा क्षेत्र के किसानों द्वारा बड़ौदा बारा हाईवे के ललितपुरा तिराहे पर चक्का जाम किया जा रहा है। चक्काजाम के कारण श्योपुर, बड़ौदा से बारा, झालावाड़, मांगरोल आदि शहरों की ओर जाने वाले भी फंस गए हैं। बड़ौदा 12 हाइवे पर भी दोनों तरफ वाहनों की 2- 2 किलोमीटर की लंबी लाइनें लगी है। किसानों के चक्का जाम के कारण तीनों हाइवे से गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। किसानों द्वारा किसी प्रकार का उपद्रव नहीं किया जाए इसके लिए प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद है। निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक 3 बजे तक यह चक्का जाम चलेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com