Fake Gold Biscuit: नकली सोने का बिस्किट थमाकर ठेकेदार से ठगी, पांच लाख रुपए लेकर आरोपित फरार

रायपुर। Fake Gold Biscuit: नकली सोने के बिस्किट थमाकर पांच लाख रुपए लेकर आरोपित फरार हो गया। यह ठगी राजधानी के समीप एक ठेकेदार से हुई है। ठेकदार का ग्राम पंचायत टेकारी बरौदा में काम चल रहा है। यहां उसे जेसीबी ड्राइवर ने दो नकली सोने का बिस्किट दिया और पांच लाख रुपए उधार लेकर वह फरार हो गया। ठेकेदार की शिकायत पर पुलिस ने ठगी का केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नेऊरडीह निवासी जागेश्वर चंद्राकर ग्राम टेकारी बरौदा में पंचायत का काम जेसीबी द्वारा करवा रहा था। इस जेसीबी का चालक जिसने अपना नाम राजू बताया था। वह 16 मार्च की शाम जागेश्वर के पास आकर बताया कि उसके दादा की तबियत बहुत ज्यादा खराब है। उसे अस्पताल में भर्ती करने के लिए 5 लाख रुपये की आवश्यकता है।

इसके लिए उसने दो सोने के बिस्कुट जागेश्वर के पास गिरवी रख अपना जेसीबी लेकर चला गया। बाद में पीड़ित ने आरोपित राजू को फोन किया तो उसका नंबर बंद आया। फिर जब उसके द्वारा दिये सोने के बिस्किट को पीड़ित ने सोनार के पास ले जाकर जांच करवाया तो वह नकली निकला। इस तरह आरोपी द्वारा नकली सोने की बिस्किट देकर धोखाधड़ी की गई है।

विधानसभा पुलिस थाना प्रभारी बृजेश तिवारी ने बताया कि आरोपित घटना के दिन से ही फरार है। उसने अपना नाम राजू बताया था। वह कहां का रहने वाला है। इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। केस दर्ज कर आरोपित की तलाश की जा रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com