Example Of Human Service: बीएसपी कर्मी का अजब 55वां बर्थडे, कोरोना मरीजों को दिया 55 हजार का गजब उपहार

रायपुर। भिलाई स्‍टील प्‍लांट के कर्मचारी अशोक खातरकर ने समाज सेवा करने की नजीर पेश कर दी है। एक अप्रैल को 55वें जन्‍मदिन पर 55 हजार रुपये का व्‍हील चेयर खरीद लिया। कोरोना संकट काल में मरीजों की बढ़ती संख्‍या से व्‍हील चेयर घटने लगे थे। इसकी जानकारी होते ही अशोक ने बर्डडे का जश्‍न व्‍हील भेंटकर मनाने का फैसला लिया, जिस पर गुरुवार को अमल भी हो गया।

11 व्‍हील चेयर को सेक्‍टर-9 अस्‍पताल परिसर में लाइन से लगाया गया तो लोग देखते ही रह गए। कुछ दोस्‍तों को फोन कर इस खास मौके पर पहुंचने को बोला ताकि अस्‍पताल में बर्थडे मनाया जा सके। फोन पर यह सुनते ही साथी भी समझ गए कि अशोक अप्रैल फूल मना रहे हैं। लेकिन वे गलत साबित हुए। सच्‍चाई जब सामने आई तो लोग अवाक रह गए।

बीएसपी कर्मी अशोक खातरकर ने कोरोना संक्रमित मरीजों की सेवा के लिए व्‍हीलचेयर खरीदा ताकि अस्‍पताल में होने वाली परेशानी को दूर किया जा सके। जन्मदिन पर उन्होंने 11 व्हीलचेयर खरीद कर अस्‍पताल की कैजुअल्टी इंचार्ज डाक्‍टर मीनाक्षी दवे को सुपुर्द कर दिया। जानकारी मिलते ही अस्‍पताल के महाप्रबंधक शाहिद अहमद भी भागते हुए पहुंचे।

अशोक खातरकर के हौसले को सलाम करने के लिए अस्‍पताल के बलवीर सिंह, सीटू के प्रांतीय उपाध्यक्ष शांत कुमार, जेके वर्मा, संतोष कुमार पुष्टि, संतोष कुमार, टी जोगाराव, अजय आर्य, जगन्नाथ त्रिवेदी, केवेंद्र सुंदर, अताउर्रहमान, राकेश छाबड़ा, कौशर खान, मैथ्यू वर्गीश, डी राजशेखर रेड्डी, सुख रंजन नंदी भी पहुंचे।

अशोक ने अस्पताल को दिया था व्हील चेयर के लिए चेक

हिंदुस्तान स्टील एंप्लाइज यूनियन सीटू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं रेल मिल में मैकेनिकल मेंटेनेंस के चार्जमैन अशोक कुमार खातरकर ने अपने 55वे जन्मदिन के अवसर पर व्हील चेयर के लिए अस्पताल के डायरेक्टर इंचार्ज चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉक्टर संजीव इस्सर को 55000 रुपये का चेक सौंपा था। इस अवसर पर अस्पताल की डायरेक्टर डॉक्टर मालिनी, सीटू के महासचिव एसपी डे, ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार बंछोर, महासचिव एसए शाहिद अहमद, परविंदर सिंह, डीवीएस रेड्डी आदि उपस्थित थे।

अप्रैल फूल वाले दिन पड़ता है बर्थडे, लोग समझ लेते हैं मजाक

अशोक खातरकर का जन्मदिन एक अप्रैल को पड़ता है। सामान्यता पूरे देश में एक अप्रैल को अप्रैल फूल का दिन माना जाता है। अशोक खातरकर जब भी इस दिन किसी सेलिब्रेशन की बात करते हैं तो उनके साथी अक्सर उसको मजाक समझ लेते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र में नौकरी करते करते 55 साल की उम्र को पूरा कर लिया हूं। संयंत्र ने मुझको बहुत कुछ दिया ह। संकट की घड़ी में हमें भी अपने संयंत्र और अस्पताल के साथ मजबूती के साथ खड़ा होना है। इसीलिए अपनी ओर से एक छोटी सी मदद के रूप में अस्पताल के लिए उपयोग में आने वाले व्हीलचेयर को दे रहा हूं।

अस्पताल को व्हीलचेयर देना स्वागत योग्य कदम

कैजुअल्टी प्रभारी डॉक्टर मीनाक्षी दवे ने इस कदम की सराहना की। अस्पताल के प्रशासक शाहिद अहमद ने अशोक खातरकर के इस कार्य को स्वागत योग्य बताया। सीटू के सहायक महासचिव जोगा राव ने कहा कि अक्सर हम कंपनियों को सामाजिक उत्तरदायित्व के लिए कार्य करते हुए देखते एवं सुनते हैं। किंतु अशोक खातरकर के द्वारा अस्पताल को व्हीलचेयर देना कर्मियों के द्वारा सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उठाया गया कदम है, जो कर्मियों को प्रेरित करेगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com