Employment News: प्रधानमंत्री रोजगार सृजन एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के लिए 15 फरवरी तक करें आवेदन

रायपुर। Employment News: स्वरोजगार प्रारंभ करने की चाह रखन वाले बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है। दरअसल, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना राज्य में संचालित किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत इच्छुक एवं पात्र आवेदकों से आवेदन पत्र कार्यालय जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, तृतीय तल, उद्योग भवन, रिंग रोड नं. एक, तेलीबांधा रायपुर में 15 फरवरी 2021 तक स्वीकार किए जाएंगे। इच्छुक आवेदक आवश्यक दस्तावेज एवं प्रस्तावित योजना के साथ कार्यालय में संपर्क कर आवेदन जमा कर सकते हैं।

इसके लिए कार्यालय में संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों द्वारा उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करते हुए फार्म पूर्ण कराने के लिए आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है। इन योजनाओं के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। हालांकि, इसे देखते हुए बेरोजगार युवाओं को ठगने के लिए ठगों, दलालों और बिचौलियों का नेटवर्क भी सक्रिय हो गया है।

मुख्य महाप्रबंधक, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र रायपुर ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों से फार्म भरवाने, आवेदन बैंक को अग्रेषित करवाने तथा बैंक से ऋण स्वीकृत कराने हेतु रिश्वत की मांग किए जाने की शिकायत प्राप्त हुई है। लिहाजा, उन्हें सावधान रहने की जरूरत है।

उन्होंने बताया कि कुछ ठगों द्वारा उनकी सेवा शुल्क की राशि ऑनलाइन भुगतान करने के लिए दूरभाष से संपर्क कर बकायदा बैंक खाता नंबर एवं बैंक की जानकारी भी दी जाती है। उन्होंने बेरोजगार युवाओं से ठग, दलाल, बिचौलिया और मध्यस्थ व्यक्तियों की बातों में न फंसें और किसी भी प्रकार के आर्थिक लेनदेन व्यक्तिगत या ऑनलाइन किसी भी माध्यम से नहीं करें।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com