Double Murder In Raipur: मां-बेटी की हत्या करने के बाद तीन मासूम बच्चों को भी मारने के लिए दौड़ा था जेठ

रायपुर। Double Murder In Raipur: राजधानी रायपुर के उरला में संपत्ति विवाद के चलते अपनी छोटी बहु और उसकी मां को फावड़े से मारकर बड़ी बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया गया है। मां-बेटी की हत्या करने के बाद तीन मासूम बच्चों को भी मारने के लिए हत्‍यारा दौड़ा था।

मां-बेटी की हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी भगत टंडन अछोली के पूर्व सरपंच राम साहय टंड़न का बेटा है। आरोपित समेत सरपंच के तीन लड़के है, जिनमें से छह महीने पूर्व छोटे लड़के का देहांत हो चुका है। सरपंच के पास करोड़ों की संपत्ति है औऱ अभी तक संपत्ति का बंटवारा नहीं किया है, जिसके चलते परिवार में आये दिन विवाद होता रहता है।

शनिवार को भी छोटे भाई की पत्नी मृतका सुनीता टंड़न अपने घर के पास पुराने टॉयलेट की जगह नया टायलेट बनाने की कोशिश कर रही थी। इस बात पर विवाद हुआ था। दो दिन पहले भी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी थी।

जब शनिवार सुबह काम शुरू करने के कोशिश की गई तो मौके पर पहुंचे आरोपित भगत टंड़न ने जमकर विवाद कर काम बंद करवाने की कोशिश करने लगा। इसी दौरान जमकर मारपीट हुई और उसी बीच आरोपित भगत ने फावड़े से मृतका सुनीता टंड़न पर वार करना शुरू कर दिए, जिसे देखकर पास खडी बहु की मां 50 वर्षीय कमला बेंद्रे को भी फावड़े से ताबड़तोड वार कर दिए, जिससे दोनो मां बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के प्रत्यदर्शियो के मुताबिक आरोपित भगत पर खून इस कदर सवार था कि वह शोर सुनकर मौके पर पहुंचे तीन मासुम बच्चों को भी मारने के लिए दौड़ा तो सबसे बड़ी 14 साल की मासूम अपने दोनों भाई बहनों को लेकर मौके से भागी और पड़ोस के घर में घुस गई। जिससे तीनों मासूम बच्चों की जान बच गई। फिलहाल मौके पर पहुंची उरला थाना पुलिस ने आरोपी भगत टंड़न को गिरफ्तार कर लिया है।

पूर्व सरपंच पिता भी बना आरोपित

हत्या मामले में पुलिस ने आरोपित भगत टंडन के पिता व पूर्व सरपंच राम सहाय टंडन को भी आरोपी बनाया है। आरोपित घटना के वक्त मौके पर मौजूद था। साथ ही इसमें अलग से धारा 120 बी भी जोड़ी गई है। उरला टीआई ने बताया कि पिता रामसहाय को भी आरोपित बनाया गया है। हमेशा यही विवाद करवाता था। बीते गुरुवार को भी परिवार के बीच विवाद हुआ था। सूचना के बाद मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची थी। रामसहाय टंडन के नाम पर जमीन है। बंटवारा किसी को नहीं दिया है। आज का विवाद इसी के कारण शुरू हुआ था।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com