DAVV UG Exam 2021। संक्रमण के बीच यूजी कोर्स की ऑफलाइन परीक्षा को लेकर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने तैयारियां शुरू कर दी है। बीए, बीकॉम, बीएससी सहित आधा दर्जन कोर्स के टाइम टेबल घोषित कर दिए है। फाइनल ईयर के एक अप्रैल और सेकंड ईयर के छह अप्रैल से पेपर रखे है। तीन सत्र में परीक्षा करवाई जाएगी। फिलहाल विश्वविद्यालय ने फर्स्ट ईयर की परीक्षा का शेड्यूल नहीं जारी किया है। अधिकारियों के मुताबिक सत्र 2020-21 में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की परीक्षा 15 अप्रैल बाद करवाई जाएगी।
उच्च शिक्षा विभाग के निर्देश के बाद विश्वविद्यालय ने वार्षिक परीक्षा ऑफलाइन करवाने जा रही है। करीब पौने दो लाख विद्यार्थियों की तीन सत्र में परीक्षा रखी है। बीकॉम-बीकॉम (आनर्स) की परीक्षा सुबह 7 से 10 बजे के बीच रखी है। जबकि बीए, बीएसडब्ल्यू, बीए पत्रकारिता का दोपहर 3 से शाम 6 बजे और बीएसएसी-बीएससी (होम साइंस) का सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक पेपर होगा। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि यूजी कोर्स की पूरक परीक्षा होना है। 30 मार्च तक इन कोर्स का रिजल्ट जारी किया जाएगा। उसके बाद बीए, बीकॉम और बीएससी फर्स्ट ईयर की परीक्षा का शेड्यूल जारी होगा। संभवत: 15 अप्रैल के बाद पेपर शुरू किए जाएंगे।
बढ़ेंगे परीक्षा केंद्र
सालभर बाद आफलाइन परीक्षा करवाई जा रही है। इसके लिए विश्वविद्यालय को कोविड-19 गाइडलाइन का सख्ती से पालन करना है। विद्यार्थियों के बीच शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए नए केंद्र बनाए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय ने पिछले सप्ताह ही कॉलेजों से बैठक क्षमता को लेकर जानकारी बुलाई है। अधिकारियों के मुताबिक 40 केंद्र बढ़ाए जाएंगे। वैसे अभी तक 80 केंद्र पर परीक्षा संचालित होती रही है। मगर इस बार 115-120 के बीच केंद्र रखे जाएंगे।
कोर्स- सेकंड ईयर – फाइनल
बीए – 6 अप्रैल से 17 मई – 1 से 26 अप्रैल
बीकॉम – 6 अप्रैल से 1 मई – 1 से 19 अप्रैल
बीकॉम (आनर्स) – 6 अप्रैल से 1 मई – 1 से 19 अप्रैल
बीएससी – 6 अप्रैल से 24 मई – 1 अप्रैल से 12 मई
बीएससी (होम साइंस) – 6 अप्रैल से 6 मई – 1 से 24 अप्रैल
बीएसडब्ल्यू – 6 अप्रैल से 1 मई – 1 से 19 अप्रैल
बीए पत्रकारिता – 6 से 29 अप्रैल – 1 से 12 अप्रैल