DAVV Indore Exams: इंदौर कोरोना संक्रमण के तेजी से फैलने के चलते देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के विभागों में परीक्षाएं प्रभावित हो गई है। यूटीडी में सेमेस्टर परीक्षाएं आगे बढ़ाई जा सकती है। आनलाइन परीक्षा को लेकर अगले कुछ दिनों में विभागाध्यक्ष से राय लेना बाकी है। वैसे परीक्षाएं 25 मई के बाद होने की उम्मीद है। जबकि सूत्रों की माने तो जून से पहले आनलाइन परीक्षा हो सकती है। हालांकि अगले सप्ताह विभागाध्यक्ष की आनलाइन मीटिंग बुलाई है। जहां परीक्षा के बारे में फैसला लिया जा सकता है।
तक्षशिला परिसर में बने विभागों में आमतौर पर अप्रैल-मई के बीच दूसरे-चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षा होती है। पिछड़े शिक्षा सत्र 2020-21 की परीक्षाएं मई में परीक्षाएं आयोजित होना थी। मगर कोरोना वायरस की दूसरी लहर से काफी लोग संक्रमित हो रहे है। ऐसे में विश्वविद्यालय 30 अप्रैल तक बंद है। ऐसे में परीक्षा से जुड़ी प्रक्रिया रुक गई है। माना जा रहा है कि मई में होने वाली परीक्षाएं थोड़ी आगे बढ़ सकती है।
वैसे अभी तक एक भी विभाग ने परीक्षा मामले में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की है। यही वजह है कि परीक्षा आगे खिसक सकती है। विभागाध्यक्ष आनलाइन परीक्षा ही करवाने में जोर दे रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक उच्च शिक्षा विभाग की तरफ से परीक्षा की गाइडलाइन जारी होने के बाद विश्वविद्यालय प्रक्रिया शुरू करेगा। मीडिया प्रभारी डा. चंदन गुप्ता का कहना है कि परीक्षाओं के मामले में गूगल मीट के जरिए विभागाध्यक्ष चर्चा करेंगे। उसके बाद ही विभाग अपने स्तर पर आनलाइन परीक्षा रखेंगे। हालांकि जून से पहले परीक्षाएं होना संभव नहीं है।