DAVV Indore। सालभर पिछड़ी एमएड सेकंड-थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देवी अहिल्या विश्वविद्यालय मार्च दूसरे सप्ताह में रखी है। टाइम टेबल पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। विश्वविद्यालय ने दोनों सेमेस्टर की ओपन बुक पद्धति से परीक्षा करवाने जा रहा है। सेकंड सेमेस्टर की 9 मार्च यानी मंगलवार को पेपर जारी होंगे। तीन दिन में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को 12 मार्च तक कॉपी जमा करना होगी, जबकि एमएड थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा 16 मार्च को रखी है। अधिकारियों के मुताबिक दोनों सेमेस्टर में करीब 1200 छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
2019-20 सत्र में एमएड कोर्स में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों की सेकंड-थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा सालभर पिछड़ चुकी है। पिछले साल मार्च 2020 में परीक्षा प्रस्तावित थी, लेकिन बढ़ते संक्रमण की वजह से विवि ने परीक्षा आगे बढ़ाई। जुलाई में एनसीटीई ने जनरल प्रमोशन देने से माना कर दिया है। इसके बाद विश्वविद्यालय ने बीएड-एमएड परीक्षा को लेकर उच्च शिक्षा विभाग से राय मांगी। महीनों के इंतजार के बाद विभाग ने ओपन बुक पद्धति से परीक्षा लेने के निर्देश दिए। फरवरी 2021 में पिछले सत्र की परीक्षा करवाने को लेकर बोर्ड अॉफ स्टडी और डीन चेयरमैन की बैठक बुलाई। जहां उन्होंने मार्च में परीक्षा संचालित करने का सुझाव दिया। विश्वविद्यालय ने विद्यार्थियों से फॉर्म भरने के निर्देश दिए।
एमएड सेकंड सेमेस्टर तीन पेपर (दो अनिवार्य व एक एच्छिक पेपर) होना है। 9 मार्च सुबह 9 बजे पेपर अपलोड होंगे। तीन दिन में जवाब लिखकर विद्यार्थियों को 12 मार्च तक कॉपियां अपने-अपने विद्यार्थियों में जमा करवाना है। वहीं एमएड थर्ड सेमेस्टर में एटीकेटी वाले विद्यार्थियों की परीक्षा रखी है। 16 मार्च को पेपर अपलोड होने के बाद विद्यार्थियों को 19 मार्च तक कॉपियां जमा करना है। परीक्षा नियंत्रक डा. अशेष तिवारी का कहना है कि एमएड परीक्षा की तारीख निर्धारित हो चुकी है। कॉपियां जमा होते ही मूल्यांकन शुरू किया जाएगा। वैसे रिजल्ट 25 दिनों के भीतर घोषित करेंगे।