Damoh News: फसल में लगी आग तो किसान ने पिया कीटनाशक, मौत

दमोह: इस समय किसानों के खेत में गेहूं की फसल पककर तैयार खड़ी है और लगातार शॉर्ट सर्किट व अज्ञात कारणों के चलते फसलों में आग लग रही है। जिससे सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल एक झटके में जलकर खाक हो रही है। यदि पिछले दो दिन का आंकड़ा देखा जाए तो करीब 100 एकड़ से अधिक की फसल जलकर खाक हो गई है। इसी तरह नोहटा थाना क्षेत्र के चिलोद गांव में बुधवार की शाम एक किसान के खेत में आग लग गई जिससे उसकी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। इसी सदमे में आकर किसान ने कीटनाशक पी लिया जिसकी बुधवार की रात जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

बताया गया है कि नोहटा थाना क्षेत्र के चिलोद टपरिया गांव निवासी बेदी उर्फ कोदूराम पिता राम सिंह यादव 55 की एक एकड़ में गेहूं की फसल खड़ी थी। बुधवार की शाम अज्ञात कारणों के चलते उसके खेत में आग लग गई जिससे पूरी फसल जलकर खाक हो गयी इसी सदमे में आकर किसान ने कीटनाशक पी लिया । जिसे तत्काल ही इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक के बेटे राम शंकर और भतीजे पप्पू ने बताया कि गेहूं की फसल तैयार थी और एक-दो दिन में कटाई होनी थी । इसी बीच फसल में आग लग गई और पिता ने सदमे में आकर कीटनाशक का सेवन कर लिया जिससे स इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है। किसानों के खेत में खड़ी फसल में आग लगने का कारण एक यह भी है कि किसान प्रतिबंध के बाद भी नरवाई जलाता है जिससे नरवाई में लगी आग एक खेत से दूसरे खेत में जाती है और सैकड़ों एकड़ में खड़ी फसल एक झटके में जलकर खाक हो जाती है। कलेक्टर के द्वारा लगातार किसानों से अपील की जा रही है कि वह नरवाई ना जलाएं उसके बाद भी किसान मानने तैयार नहीं है और नरवाई जलाकर अपना व दूसरों का नुकसान कर रहे हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com