रायपुर Crime News: बीमा पालिसी की रकम वापस दिलाने के नाम 42 लाख रुपये की ठगी की घटना प्रकाश में आई है। पीड़ित अमरलाल पंसारी ने रिलायंस कंपनी में बीमा कराया था। चार साल बाद पालिसी बंद कर पैसा वापस करने के लिए आवेदन किया। उसके बाद ठगों ने उनको अपनी जाल में फंसाकर बीमा राशि देने के नाम पर 42 लाख रुपये ठग लिए। पुरानी बस्ती पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुरानी बस्ती थाना प्रभारी के मुताबिक, पुरानी बस्ती निवासी अमरलाल पंसारी टायपिंग और फोटो कॉपी की दुकान संचालित करते हैं। उन्होंने 2015 में रिलायंस इंश्योरेंस कंपनी में पत्नी और खुद के नाम पर बीमा कराया था। एक पालिसी 19,840 रुपये तथा दूसरी 27,770 रुपये सालाना थी। चार साल प्रीमियम जमा करने के बाद अचानक उनके पिता की तबीयत खराब हो गई। तो उन्होंने बीमा कंपनी में पालिसी बंद कर जमा राशि वापस करने का आवेदन किया।
मगर, कंपनी द्वारा किसी प्रकार का जबाब नहीं दिया गया। साल 2019 में विशाल भारद्वाज नामक व्यक्ति ने फोन कर अमरलाल को बताया कि वह रिलायंस लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के दिल्ली कार्यालय में पदस्थ है। विशाल ने कहा कि पालिसी बंद कराने व अपनी राशि प्राप्त करने के लिए कुछ प्रक्रिया करनी पड़ेगी।
इसके लिए नो आब्जेक्शन के लिए कुछ रुपये जमा करना पड़ेगा। इसके पश्चात विशाल ने करीब दो दर्जन बार अमरलाल से पैसे ऐंठ लिए। उसके बाद भी बीमा के पैसे नहीं मिलने पर अमरलाल ने पुरानी बस्ती पुलिस थाने में धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया है।