बिलासपुर।Crime News In Bilaspur: कोतवाली थाना क्षेत्र के टिकरापारा स्थित मकान में वृद्ध की लाश मिली है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में पुलिस ने मृतक के परिवार वालों का बयान दर्ज किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत के कारणों का पता चलेगा।
कोतवाली थाना प्रभारी शीतल सिदार ने बताया कि जरहाभाठा में रहने वाले बसंत कुमार गायकवाड़(30 वर्ष) वेयर हाउस में डा. एएन मंडल के क्लीनिक में काम करते हैं। इसके साथ ही वे उनके घर का देखरेख भी करते हैं। बुधवार की शाम डा. मंडल ने उन्हें अपने बड़े भाई रविंद्र नाथ मंडल(69 वर्ष) को देखने के लिए टिकरापारा स्थित मकान भेजा। इस पर वे अपने साथी स्र्पेश धीवर के साथ रविंद्रनाथ मंडल के घर गए।
मकान के गेट को खोलकर बसंत अपने साथी के साथ मकान के ऊपर वाले कमरे में गए। दरवाजा खुला हुआ था। इस दौरान रविंद्रनाथ मृत अवस्था में पड़े थे। बसंत ने इसकी जानकारी डा. मंडल को दी। इसके बाद उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली थाने में दी। इस पर कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से वृद्ध के मौत के कारणों का पता चल पाएगा। प्रार्थी ने बताया कि रविंद्रनाथ अक्सर बीमार रहते थे।
लंबे समय से चल रहे थे बीमार
बसंत ने बताया कि रविंद्र मंडल लंबे समय से बीमार चल रहे थे। इसके कारण डा. मंडल उन्हें अपने भाई की देखरेख के लिए अक्सर भेजते थे। बुधवार की शाम भी उन्होंने अपने भाई की खबर लेने के लिए भेजा था। इस दौरान वे मृत अवस्था में मिले।