रायपुर। Crime News: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही हैं। यह हाल तब है जबकि रायपुर के एसएसपी ने चाकूबाजी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपने मातहत पुलिस अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हुए हैं। ताजा मामला तेलीबांधा थाना इलाके का है, जहां एक छात्र पर अज्ञात बदमाशों ने चाकू से हमला कर दिया।
इस घटना में 12वीं कक्षा के एक छात्र को गंभीर चोटें आईं हैं। गंभीर हालत में छात्र को आंबेड़कर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तेलीबांधा थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना शनिवार देर रात की है। दरअसल लाभांडी के बजरंग चौक पर कुछ युवकों में लड़ाई हो रही थी। इसी दौरान 19 वर्षीय छात्र दिनेश कुमार यादव अपने घर जा रहा था।
दो लोगों में झगड़ा होते देखकर वह अपने दोपहिया वाहन को रोककर लड़ाई देखने लगा। इसी दौरान दो अज्ञात युवकों ने उसके घर का पता पूछा। उसने लाभांडी में रहना बताया। इस पर दोनों अज्ञात आऱोपितों ने बिना कुछ बोले उसकी जांघ में चाकू मारा और मौके से फरार हो गए। दिनेश कुमार कुछ समझ ही नहीं पाया कि उस पर चाकू से हमला क्यों किया गया।
इस बीच घायल युवक को उसके साथी खून से तरबतर हालत में तेलीबांधा पुलिस थाना लेकर गए। थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने 108 एंबुलेंस बुलवाकर घायल छात्र को आंबेडकर अस्पताल पहुंचवाया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि कमर के नीचे चाकू लगने की वजह से उसकी जान को तो कोई खतरा नहीं है, लेकिन उसका जख्म गहरा है। फिलहाल तेलीबांधा थाना पुलिस अज्ञात फरार आरोपितों की तलाश में जुटी है।