Crime News : दो बेटियां होने पर ससुराल वाले मांगे पांच लाख, न मिलने पर महिला को घर से निकाला

रायपुर। Crime News : भिलाई में लगातार दो बेटियां होने पर ससुराल वालों ने एक महिला को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोपितों का कहना था कि उन्हें वंश चलाने के लिए बेटा चाहिए था, लेकिन उसने बेटियां पैदा की हैं। इसलिए बेटियों के पालन के लिए वो अपने मायके से पांच लाख रुपये लेकर आए। मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने महिला को उसके दोनों बेटियों समेत घर से निकाल दिया।

इसके बाद विवाहिता ने महिला थाना में शिकायत की। जहां दोनों पक्षों के बीच काउंसलिंग कराई गई, लेकिन समझौता न होने पर आरोपित पति, सास व ससुर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि सांई नगर उरला स्थित अपने मायके में रह रही विवाहिता ने समता नगर दुर्ग निवासी अपने पति राकी भिमटे, ससुर मनीराम भिमटे और सास मीना भिमटे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

पुलिस ने बताया कि 20 जनवरी 2011 को पीड़िता की शादी आरोपित से हुई थी। शादी के बाद वर्ष 2012 और 2016 में उसने दो बेटियों को जन्म दिया। दो बेटियां होने के बाद आरोपित ससुराल वालों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। आरोपितों का कहना था कि वंश चलाने के लिए उन्हें बेटा चाहिए, लेकिन उसने लगातार दो बेटियों को जन्म दिया है। आरोपितों ने शिकायतकर्ता से कहा कि वो अपने पिता से पांच लाख रुपये लेकर आए। जिससे वो दोनों बेटियों का पालन कर सकें।

मांग पूरी न होने पर आरोपितों ने उसे और भी ज्यादा प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। तीनों आरोपित उससे कहते थे कि रुपये नहीं ला सकती, तो वो अपनी बेटियों को लेकर घर से निकल जाए। इसी दौरान विवाहिता को पता चला कि उसके पति राकी भिमटे का किसी अन्य महिला से अवैध संबंध है। इसके बारे में बात करने पर आरोपित ने उससे मारपीट शुरू कर दिया।

पति के अवैध संबंध के बारे में सास-ससुर को बताने पर उन्होंने भी अपने बेटे का ही साथ दिया। उल्टे आरोपितों ने ही महिला को चरित्रहीन बताना शुरू कर दिया। इसके बाद मार्च 2020 में आरोपितों ने उसे दोनों बच्चों समेत घर से निकाल दिया। विवाहिता अपने मायके गई और वहां से महिला थाना में शिकायत की। इस पर पुलिस ने तीनों आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com