Covid19: अप्रैल में छुट्टियों के दिन भी लगेगा टीका, एक दिन में सामने आए 72 हजार से ज्यादा नये मामले, इस महीने लगातार चलेगा टीकाकरण

देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने विकराल रुप धारण कर लिया है। पिछले 24 घंटों में देश भर में कोरोना संक्रमण के 72,330 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मरनेवालों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है और ये 459 तक पहुंच गया है। देश में अब तक कोरोना के 1 करोड़ 22 लाख से ज्यादा मामले आ चुके हैं। राहत की बात ये है कि सरकार ने टीका लगाने की रफ्तार भी बढ़ा दी है। सरकार ने ऐलान किया है कि अप्रैल महीने में बिना किसी दिन की छुट्टी के, लगातार टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा।

पिछले साल 10 अक्टूबर के बाद से केसों में गिरावट शुरु हो गई थी। लेकिन एक बार फिर कोरोना के मामलों की संख्या 70 हजार के पार हो गई है, जो अक्टूबर की पीक के बाद सबसे ज्यादा है। ज्यादा पिछले कुछ हफ्तों में पूरे देश भर में कोरोना के मामलों की संख्या तेजी से बढ़ती दिखी है। लेकिन इनमें भी सबसे ज्यादा गंभीर हालात महाराष्ट्र में हैं। पिछले 24 घंटे में मिले 72 हजार केसों में से आधे से ज्यादा यानी करीब 40 हजार मामले सिर्फ महाराष्ट्र में ही दर्ज हुए हैं। धारा 144, नाइट कर्फ्यू, रविवार की बंदी आदि तमाम उपायों के बावजूद इसकी रफ्तार पर काबू पाना संभव नहीं हो पा रहा है।

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया था कि महाराष्ट्र समेत कुल 8 राज्यों में कोरोना के मामले ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक देश के कुल एक्टिव केसों में 84 फीसदी से ज्यादा केस इन्हीं 8 राज्यों में ही हैं। ये राज्‍य हैं – महाराष्‍ट्र, छत्‍तीसगढ़, कर्नाटक, पंजाब, केरल, तमिलनाडु, गुजरात और मध्‍य प्रदेश। महाराष्ट्र के अलावा राजधानी दिल्ली और चंडीगढ़ में भी हालात बिगड़ते दिख रहे हैं। आज से 45 साल से अधिक उम्र वाले सभी लोगों को टीकी लगाना शुरु कर दिया गया है। उम्मीद है इससे कोरोना का बढ़ती रफ्तार पर लगाम लगेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com