Covid-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई में कपिल देव ने फिर उठाया हथियार, बताया- क्या है जीत का मंत्र

देश में जारी कोरोना की दूसरी लहर के बीच भारत के पहले विश्व विजेता कप्तान कपिल देव कोरोना के खिलाफ अभियान में शामिल हुए हैं। दिग्गज कप्तान ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए बार फिर से अपना हथियार उठा लिया है। कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभियान में शामिल होने के बाद कपिल देव ने बैटिंग ग्लव्स पहनने के साथ साथ फिर से बल्ला थाम लिया है। निसान इंडिया द्वारा एक विज्ञापन में कपिल ने हाथ धोने की आवश्यकता पर जोर दिया क्योंकि देश खतरनाक वायरस को समाप्त करना चाहता है।

कंपनी की ओर से ट्विटर पर पोस्ट किए गए वीडियो में कपिल देव ने कहा, ‘ मैंने अपनी जिंदगी में बहुत से मैच ‘करो या मरो’ वाले मैच खेले हैं। जीते भी हैं, हारे भी हैं। लेकिन उससे ज्यादा खतरनाक ये मैच है-कोरोना वायरस के खिलाफ। फर्स्ट इनिंग में हमें लगा कि हम कोरोना से जीत रहे हैं, लेकिन सेकेंड इनिंग में कोरोना बहुत जबर्दस्त कमबैक किया। इसलिए जितना खतरनाक अपोजिशन, उतनी ही शानदार तैयारी से मैच जीता जा सकता है। कोरोना को हराने के लिए तैयार हो जाओ।’

प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा, ‘ कोरोना को देश से बाहर निकालने के लिए आत्मविश्वास प्राप्त करें। महान क्रिकेटर कपिल देव ने भारत के अब तक के सबसे खतरनाक बाउंसर से निपटने के लिए अपनी रणनीति साझा की। कपिल ने बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग करते समय दस्तानों के महत्व पर जोर दिया। इसी तरह, भारत के पूर्व कप्तान ने बताया कि कैसे हाथ धोने के महत्व को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि भारत का कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई जारी है।’

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com