Coronavirus MP News: रतलाम में कोरोना का कहर, अब शनिवार और रविवार को टोटल लाॅकडाउन

Coronavirus MP News: रतलाम। जिले में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार को टोटल लाकडाउन रहेगा। लाकडाउन शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान दूध की घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए गुरुवार दोपहर जिला आ

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक महू रोड स्थित नवीन कलेक्टोरेट सभागार में अायोजित की गई। बैठक में कोरोना संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए विभिन्न उपायों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। सप्ताह में दो दिन टोटल लाकडाउन रहेगा।

कलेक्टर गोपालचंद्र डाड ने बताया कि शुक्रवार रात 10 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक टोटल लाकडाउन रहेगा। इस अवधि के दौरान दूध की घर पहुंच सेवा उपलब्ध रहेगी। दूधवालों को सुबह छह से दस बजे तक व शाम चार से सात बजे तक घरों पर दूध पहुंचाने की छूट रहेगी। दवाई की दुकानें खुली रहेंगी, लेकिन इसके अलावा अन्य सभी प्रकार की गतिविधियां बंद रहेंगी।

कलेक्टर ने बताया कि दो दिन के टोटल लाकडाउन के अलावा सभी शैक्षणिक संस्थाओं स्कूल–कालेज, कोचिंग संस्थानों को भी 15 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। इसी तरह सभी रेस्टोरेंट, सिनेमाघर, जिम, स्वीमिंग पूल भी 15 अप्रैल तक पूरी तरह बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट संचालक खाद्य सामग्री पैक कर ग्राहकों को दे सकेंगे, लेकिन रेस्टोरेंट में बैठाकर भोजन कराने में पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। कोविड–19 नियमों का सख्ती से पालन कराया जाएगा। नागरिकों को भी संक्रमण से बचाव के लिए सभी जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।

शहर विधायक ने की जनता से अपील

शहर विधायक चैतन्य काश्यप ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसकी रोकथाम के लिए सख्त कदम उठाना जरूरी है। शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक टोटल लाकडाउन रहेगा। सभी गतिविधियां बंद रहेंगी। केवल दूध की आपूर्ति तय समय पर की जा सकेगी। नियमों का पालन करके ही कोरोना से बचा जा सकता है। प्रदेश में रतलाम जिले की स्थिति चिंताजनक है। लोगों को शासन–प्रशासन की गाइड–लाइन का कड़ाई से पालन करना चाहिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com