Coronavirus : सीएम योगी ने कहा- चरणबद्ध तरीके से बनाएं लॉकडाउन खोलने की कार्ययोजना

Yogi Adityanath ensures long haul for Tablighis in Uttar Pradesh

लखनऊ,  Coronavirus : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बेहद चुनौतीपूर्ण होंगे। जो लोग जहां फंसे हैं, वे वहां से निकलने की कोशिश करेंगे। ऐसी परिस्थितियों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना चुनौतियों भरा काम होगा। उन्होंने शासन के वरिष्ठ अधिकारियों को अभी से इसकी कार्ययोजना तैयार करने को कहा है। स्कूल-कॉलेज, अलग-अलग बाजार व मॉल कब और कैसे खुलेंगे, इसकी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए गए हैं।

कोरोना से निपटने के लिए शासन स्तर पर गठित 11 टीमों का नेतृत्व कर रहे वरिष्ठ अधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के हर राजकीय मेडिकल कॉलेज में कोरोना वायरस की टेस्टिंग लैब स्थापित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि कोरोना से बचाव के लिए स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) सूट का निर्माण राज्य में ही किया जाए। साथ ही एनेस्थीसिया, फिजीशियन, गाइनोकोलॉजी और बाल रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों की सूची तैयार कर उन्हें प्रशिक्षित करने के भी निर्देश दिए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com