Corona Virus: चार महीनों में सबसे कम संक्रमण, 27 दिन में 801 मरीज मिले, 602 हुए ठीक

सर्दी में कोरोना मरीजों की दर चार महीनों में सबसे कम मिली है। 27 दिनों में 801 मरीज मिले हैं और 602 ठीक हुए हैं। इस दौरान महज पांच ने ही दम तोड़ा है। विशेषज्ञ बता रहे हैं कि खतरा कम नहीं हुआ है, ऐसे में पूरी तरह से सावधानी और सतर्कता बरतते रहें।

अगस्त, सितंबर, अक्तूबर और नवंबर में 2.99 लाख लोगों की जांच करने पर 7,495 संक्रमित मिले थे। इन चार महीनों में मरीज मिलने का औसत रोजाना 65 मरीज का है। सर्दी में संक्रमण की दर दोगुनी होने की आशंका थी, लेकिन 27 दिसंबर तक 69 हजार लोगों की जांच करने पर 801 लोगों में ही वायरस की पुष्टि हुई है। इस तरह से इस महीने में रोजाना 31 मरीज मिलने का औसत रहा, जो बीते चार महीनों के मुकाबले आधे से भी कम हैं।

27 दिन में पांच मरीजों की मौत
दिसंबर में संक्रमण से मरने वालों में भी भारी कमी आई। इन 27 दिन में पांच मरीजों ने ही दम तोड़ा है। बाकी के नौ महीनों में संक्रमण से 165 मरीजों ने दम तोड़ दिया था। इस तरह से औसतन हर महीने 18 मरीजों की मौत हुई

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com