Corona Latest News: 24 घंटों में 1.14 लाख नए केस, 1.89 लाख मरीज हुए ठीक, 23.13 करोड़ को लग चुका टीका

Corona Latest News: कोरोना की दूसरी लहर लगातार कमजोर हो रही है। वो दिन दूर नहीं जब देश में एक दिन में आने वाले मरीजों की संख्या 1 लाख से नीचे आ जाएगी। बीते 24 घंटों में देश में कोरोना के 1,14,460 केस सामने आए हैं। वहीं 1,89,232 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। 2677 मरीजों की मौत हुई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कोरोना के 2,88,09,339 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से 2,69,84,781 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश में मौत का कुल आंकड़ा 3,46,759 है जबकि 14,77,799 एक्टिव केस हैं। टीकाकरण में तेजी आ रही है और अब तक 23,13,22,417 लोगों को टीका लग चुका है।

1 हफ्ते में नए मामलों में 32 फीसद की कमी आई

इससे पहले शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के मामलों में 32 फीसद और मृतकों की संख्या में 19 फीसद की गिरावट दर्ज की गई है। कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित महाराष्ट्र और गुजरात में करीब ढाई महीने बाद सबसे कम 13,659 नए मामले मिले हैं। इससे पहले 10 मार्च को भी ठीक 13,659 मामले ही पाए गए थे। गुजरात में भी 17 मार्च (1,122 मामले) के बाद सबसे कम 996 नए केस पाए गए हैं। वहीं, तीन हफ्ते बाद सक्रिय मामलों की संख्या 15 लाख से नीचे (14,74,023) आई है। इससे पहले 14 अप्रैल को सक्रिय मामलों की संख्या 14,71,592 थी।

महाराष्ट्र में कम नहीं हो रहीं मौतें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना महामारी से होने वाली मौतों का आंकड़ा महाराष्ट्र में एक लाख के करीब पहुंच गया है। राज्य में प्रतिदिन होने वाली मौतों की संख्या भी सबसे ज्यादा बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में हुईं कुल 3,380 मौतों में से अकेले महाराष्ट्र से ही 741 मौतें हैं। इसके बाद तमिलनाडु में 443, कर्नाटक में 365, केरल में 209 ,उत्तर प्रदेश में 120 और बंगाल में 118 और लोगों की जान गई है। केरल में एक दिन में कोरोना महामारी से मौत की यह सर्वाधिक संख्या है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com