कोरोना कर्फ्यू और बाजार बंद के कारण गरीब और मध्यम परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। कई परिवारों के पास घर में खाना बनाने तक के लिए राशन नहीं है। इसे देखते हुए संत हिरदाराम नगर के युवाओं ने उन तक राशन पहुंचाने की पहल की है। फुटपाथ पर बैठे गरीबों को भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
द लायन सिटी सोशल कल्चरल अवेयरनेस वेलफेयर सोसाइटी ने पिछले लॉकडान में भी कई परिवारों की मदद की थी। इस बार भी सोसायटी के सदस्य सुबह होते ही घर से निकल कर गरीबों की सेवा में जुट जाते हैं। सोसायटी के अध्यक्ष कमलेश रायचंदानी के अनुसार संकट के समय में सेवा करना ही हमारा लक्ष्य है। संस्था से जुड़े कैलाश साधवानी और विकास गिदवानी सहित कई युवा सुबह होते ही कार में राशन, बिस्कुट पानी आदि लेकर निकलते हैं और जहां भी उनको गरीब दिखता है उनकी सेवा में जुड़ जाते हैं।संस्था ने पहले संत हिरदाराम नगर में यह सेवा शुरू की थी इसके बाद आसपास के इलाकों में भी सेवा कार्य शुरू किए गए। अब ग्रामीण क्षेत्र में भी यह सेवा शुरू की गई है।
पिछले लॉकडाउन में भी की थी सेवा
सोसाइटी ने पिछले लॉकडाउन में भी सेवा कार्य शुरू किए थे। रायचंदानी का कहना है कि कई परिवार ऐसे हैं जिनके पास आटा, चावल, दाल , शक्कर दूध बिस्कुट कुछ भी घर में नहीं होता क्योंकि बाजार बंद होने के कारण उनकी रोजी-रोटी भी बंद हो गई है। ऐसे परिवारों को लगातार मदद की जा रही है। संस्था ने सेवा के दूसरे चरण में न्यू मार्केट चौराहे से 11 मील चौराहे तक फुटपाथ पर रात गुजारने वाले जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। संस्था ने युवाओं से आग्रह किया कि वह भी सेवा कार्य मैं सहयोग करें साथ ही नागरिकों से अपील की है कि सेवा कार्य में वे अपनी तरफ से सहयोग दे सकते हैं। संस्था को दाल, चावल, नमक, आटा आदि किसी भी प्रकार में सामग्री उपलब्ध कराई जा सकती है। यह सामग्री गरीब परिवारों को ही दी जाएगी।