स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार शाम को जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) से अब तक 206 लोगों की मौत हो गई है। अब तक कुल 6,761 मामले सामने आ गए हैं। इनमें से 6,039 लोगों का इलाज जारी है और 516 लोग ठीक हो गए हैं। मंत्रालय द्वारा 10 अप्रैल 2020 शाम 5 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 896 मामले सामने आए। सरकार ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं। इसमें टेस्टिंग बढ़ाना शामिल है। इसके अलावा पीएम मोदी आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत करेंगे। इस दौरान अगले हफ्ते खत्म हो रहे लॉकडाउन को लेकर चर्चा हो सकती है