CM पुष्कर सरकार की उत्तराखंड के लिए छह संकल्प, जानिए कौन-कौन से मुद्दों पर रहेगा विशेष फोकस

भ्रष्टाचार मुक्त हाईटेक शासन-प्रशासन और महिला-वंचितों का उत्थान। सीएम पुष्कर सरकार ने अपनी प्राथमिकताएं तय कर दी है। पहली कैबिनेट बैठक में ही सरकार छह महत्वपूर्ण संकल्प लिए हैं। इन संकल्पों के जरिए सरकार ने अपनी भावी रीति और नीति की झलक दिखाने की कोशिश की है। भ्रष्टाचार मुक्त शासन और महिला-वंचितों का उत्थान

1. गरीब-वंचितों की मददगार
दलितों एवं पिछड़े कमजोर वर्ग का उत्थान एवं उन्नयन सरकार की प्राथमिकता होगा।
2.भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड
सरकार भ्रष्टाचार मुक्त शासन-प्रशासन सुनिश्चित करेगी। सूचना एवं प्रौद्योगिकी के अधिक से अधिक इस्तेमाल से पारदर्शी, संवेदनशील एवं त्वरित सेवाएं देने को संकल्पित है।
3. रोजगारयुक्त उत्तराखंड
सरकार युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे। सरकारी सेवाओं में भी अवसर और युवाओं को उद्यमी बनाने हेतु मौके दिए जाएंगे। 
4. कोरोना मुक्त उत्तराखंड
वैश्विक महामारी कोविड-19 पर प्रभावी नियंत्रण एवं आमजनमानस की सुविधा हेतु स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ एवं सुलभ किया जाएगा।  
5.सरकार जनता के द्वार
सभी जनपदों में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को शिविरों के माध्यम से जनता को लाभान्वित किया जाएगा। 
6. आत्मनिर्भर मातृशक्ति
विशेष रूप से महिलाओं के स्वावलम्बन के लिए सरकार प्रयास करेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए भी सरकार संकल्पित है। महिलाओं के स्वरोजगार को लेकर सरकार कार्य करेगी। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com