Chetichand Indore। गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी चेटीचंड उत्सव सादगी लेकिन उल्लास अौर पूरी श्रृद्धा से मनाया गया। लाकडाउन के कारण सिंधी समाज ने यह उत्सव प्रतीक स्वरूप घरों में ही मनाया। मंगलवार का दिन सिंधी समाज के लिए दोहरी खुशी वाला था। इस दिन सिंधी समाज के आराध्यदेव भगवान झूलेलाल का जन्मोत्सव भी था अौर भक्त कंवरराम की 136 वी जयंती भी थी। दो विशेष पर्व का एक ही दिन अाना समाजजनों की खुशी अौर भी बढ़ा रहा ता।
समाज द्वारा यह दोनों पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाए जाते है किंतु लाकडाउन के चलते यह पर्व इस बार बहुत सादगी से मनाए गए। इस आयोजन के लिए सिंधी समाज के सीमित संख्या में पदाधिकारी ही एकत्रित हुए अौर 15 मिनट में ही इस आयोजन की पूर्णाहुति हो गई। चेटीचंड उत्सव समिति के अध्यक्ष भागचंद पुरस्वानी व प्रकाश पारवानी ने बताया कि आज यह आयोजन सिंधी कॉलोनी के भगत कंवरराम उद्यान में सुबह आठ बजे हुअा। भक्त कंवरराम की प्रतिमा के सामने भगवान झूलेलाल की मूर्ति स्थापित कर पुष्प समर्पित किए गए। इसके साथ ही वहीं पर प्रसाद स्वरूप सूक्खो-सेसा का भी आयोजन किया गया। इस अवसर पर भजन गायक नंदलाल जुम्मानी ने दो भजन प्रस्तुत किए।
इसमें भगवान झूलेलाल का पंजड़ा व भक्त कंवरराम का भजन ’कोस कोहर खणी हलियो, भाग खुला साईं कंवरराम जा‘ सुनाया गया। इस अवसर पर कोरोना महामारी को हराने के लिए पल्लव पाकर प्रार्थना की गई। इस अवसर पर मुख्य रूप से हरीश डावानी, रमेश गोदवानी, अशोक खुबानी, राजकुमार लालवानी, संजय लखवानी, त्रिलोक गुलानी, कमल मटाई, राजू गुलानी, लता पुरस्वानी, सरिता मंगवानी, द्रोपति रिझवानी, चंदा खत्री आदि उपस्थित हुए।