BSEB Bihar Board Inter Result date 2021 : खत्म होने वाला है इंतजार, जल्द जारी होगी बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट की डेट

Bihar Board Inter Result 2021 : बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 का इंतजार खत्म होने वाला है। कुछ ही दिनों में बोर्ड रिजल्ट डेट जारी कर सकता है। अधिकांश केंद्रों पर मूल्यांकन का कार्य पूरा हो चुका है। उत्तर पुस्तिकाओं के चेक होने के बाद कला, विज्ञान और वाणिज्य के टॉपर्स की कॉपियों और टॉपर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन भी होगा। मेरिट तैयार होगी। रिजल्‍ट जारी करने से पहले बोर्ड ने परीक्षा में पूछे गए मल्टीपल च्वॉइस प्रश्नों की आंसर-की जारी कर दी है। आंसर-की पर आए ऑब्जेक्शन पर विचार चल रहा है और रिजल्‍ट जल्‍द जारी होने की उम्‍मीद है। बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 1 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित की गई थी। इसमें 13.84 लाख स्टूडेंट्स ने हिस्सा लिया था। 

पिछले वर्ष बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट (2020) की घोषणा 24 मार्च को ही कर दी गई थी। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि मार्च अंतिम सप्ताह या अप्रैल के पहले सप्ताह में रिजल्ट जारी हो सकता है। 

बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में कुल 80.44 प्रतिशत विद्यार्थियों को सफलता मिली थी। इंटर साइंस स्ट्रीम में नेहा कुमारी ने 476 अंक (95.2 फीसदी) लाकर सूबे में टॉप किया। वहीं वाणिज्य स्ट्रीम में कौसर फातिमा और सुधांशु नारायण चौधरी 476 (95.2 फीसदी) अंक लाकर संयुक्त रूप से टॉपर बने। कला स्ट्रीम में साक्षी कुमारी ने 474 (94.80 फीसदी) अंक प्राप्त प्रथम स्थान प्राप्त किया। बीएसईबी इंटर परीक्षा 2020 में प्रथम श्रेणी में चार लाख 43 हजार 284, द्वितीय श्रेणी में चार लाख 69 हजार 439 और तृतीय श्रेणी में 56 हजार 115 विद्यार्थी सफल हुए थे।

वहीं, बिहार बोर्ड मैट्रिक की कॉपियों का मूल्यांकन 12 मार्च से जारी है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में कुल 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com