BSEB Bihar Board Inter Result 2021 : शुरू होने वाला है बिहार बोर्ड इंटर परीक्षा का मूल्यांकन, इस तरह होगी आंसरशीट की चेकिंग

बिहार बोर्ड इंटर वार्षिक परीक्षा शनिवार को खत्म हो जाएगी। शुक्रवार को दो पाली में परीक्षा ली गयी। दोनों पाली मिलाकर प्रदेशभर से एक भी छात्र निष्कासित नहीं हुए। केवल दो फर्जी छात्र पकड़े गये। इसमें सारण और नालंदा से एक-एक फर्जी छात्र शामिल थे। 

इंटर परीक्षा के अंतिम दिन एक ही पाली में परीक्षा ली जायेगी। तीनों संकाय में जिन छात्रों ने अतिरिक्त विषय लिए हैं, उनकी परीक्षा पहली पाली में ली जायेगी। अतिरिक्त विषय समूह के अंतर्गत विभिन्न भाषा विषयों की परीक्षा आयोजित की जायेगी। इसके तहत उर्दू, मैथिली, संस्कृत, प्राकृत, मगही, भोजपुरी, अरबी, पर्सियन, पाली तथा बांगला विषयों की परीक्षा ली जायेगी। 

इंटर परीक्षा के साथ रिजल्ट की तैयारी भी चल रही है। हर दिन उत्तर पुस्तिका की बारकोडिंग का काम हो रहा है। बार कोडिंग का काम रविवार से सोमवार तक खत्म हो जायेगा। इसके बाद मूल्यांकन का काम शुरू होगा। वहीं, 50 फीसदी वस्तुनिष्ठ प्रश्न के ओएमआर प्रत्रक की जांच कंप्यूटर से होगी। वहीं, 50 फीसदी सैद्धांतिक परीक्षा की उत्तर पुस्तिका की जांच शिक्षकों द्वारा करवायी जायेगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com