भोपाल:बोकारो से आक्सीजन लेकर आ रहा टैंकर गढ़ाकोटा और चनौआ ग्राम के पास सुबह पलट गया। जानकारी लगने पर स्थानीय प्रशासन सहित पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर को हाइड्रा की मदद से उठाने की कोशिश की। 22 टन के टैंकर को दो हाइड्रा भी नहीं उठा सकीं, तब हेवी क्रेन मंगाई गई हैं।
जानकारी अनुसार टैंकर क्रमांक आरजे 01 जीबी 7289 बोकारो से भोपाल के लिए ऑक्सीजन लेकर निकला था। टैंकर में 22 टन ऑक्सीजन थी। सुबह टैंकर दमोह और गढ़ाकोटा के बीच चनौआ ग्राम के समीप अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर में ड्राईवर के अतिरिक्त एक क्लीनर था। दोनों में से किसी को भी चोट नहीं आई। जैसे ही ऑक्सीजन टैंकर पलटने की जानकारी गढ़ाकोटा पुलिस को लगी। पुलिस बल मौके पर पहुंचा और टैंकर के आसपास बैरीकेडिंग कर हाइड्रा मंगाए और टैंकर को उठाने की कोशिश की।
दोपहर 12 बजे तक टैंकर को उठाया नहीं जा सका था। तब भोपाल से हेवी क्रेन मंगाने के लिए संपर्क किया गया। एसडीओपी कमल सिंह चौहान ने बताया कि चनौआ के पास सड़क पर मवेशी थे। जिनके चक्कर में टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। भोपाल से क्रेन आते ही टैंकर को उठाया जाएगा और भोपाल भेजा जाएगा।