बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पदों के लिए हुई मुख्य परीक्षा के बाद अब सफल उम्मीदवारों के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए तारीख की घोषणा कर दी है। यह परीक्षा 15 मार्च 2021 को शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह, राजकीय उच्च विद्यालय पटना हाई स्कूल, गर्दनीबाग, पटना के खेल परिसर में आयोजित कराई जाएगी।
आपको बता दें कि बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग के अनुसार दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के पद के लिए 15231 अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इससे पहले मुख्य परीक्षा के लिए करीब 50 हजार 76 परीक्षार्थी सफल घोषित किये गए थे। इसमें 2446 पदों पर नियुक्ति होनी है।
आयोग द्वारा दारोगा, सार्जेंट और सहायक जेल अधीक्षक के तीनों पदों के लिए 29 नवम्बर 2020 को मुख्य परीक्षा आयोजित की थी। इसमें कुल 47987 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इनमें से 30 प्रतिशत से ज्यादा अंक लानेवाले अभ्यर्थियों के बीच से मेरिट लिस्ट तैयार की गई।
मेरिट लिस्ट में पद के 6 गुना अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया है। इसमें 9924 पुरूष व 5307 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। जेनरल कैटेगरी में पुरुषों में कटऑफ 75.8 प्रतिशत रहा वहीं महिलाओं के लिए यह 61.9 प्रतिशत है। वहीं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग में पुरुषों और महिलाओं के लिए कटऑफ क्रमश: 71.4 व 54.5, पिछड़ा वर्ग में 72.6 व 57.5, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 70.7 व 50.7, अनुसूचित जाति वर्ग में 66.2 व 40.7, अनुसूचित जनजाति वर्ग में 68.1 व 53.7 जबकि पिछड़ा वर्ग की महिलाओं के लिए कटऑफ 54.5 प्रतिशत रहा। वहीं स्वतंत्रता सेनानियों के करीबी रिश्तेदारों के लिए कटऑफ पुरूष व महिला वर्ग मे क्रमश: 58.0 व 58.8 प्रतिशत रहा।