BJP ने मुस्लिमों को टिकट देकर विपक्षियों के मुंह पर जड़ा तमाचा

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी पर लोकसभा चुनाव और फिर विधान सभा चुनाव में किसी मुस्लिम को टिकट न देने पर विपक्षियों ने धर्म की राजनीति करने का आरोप लगाया था। अब भाजपा ने इन आरोपों का करारा जवाब देते हुए 2019 लोकसभा चुनाव से पहले अपनी छवि बदलने की कोशिश करते हुए चार मुस्लिमों को टिकट दिया है। पार्टी ने एमसीडी चुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट रविवार को जारी कर दी।modi-large2

2019 लोकसभा चुनाव पर नजर!

एमसीडी चुनाव को लेकर पार्टी ने निगम की 272 सीटों में से 160 सीटों पर उम्मीदवार घोषित किए। इनमें से कोई भी उम्मीदवार मौजूदा पार्षद नहीं है। इस बार चार मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है।

इन उम्मीदवारों के नाम कुवर रफी (जाकिर नगर), सरताज अहमद (चौहान बंगेर), सबरा मलिक (मुस्तफाबाद) और फमुदीन साफी (दिल्ली गेट) हैं। उनके अलावा उम्मीदवारों में प्रदेश इकाइयों के अध्यक्ष, पूर्व पार्षद, विधायक के उम्मीदवार और कार्यकर्ताओं के रिश्तेदार शामिल हैं।

पार्टी के अनुसार एमसीडी चुनाव में अकाली दल प्रताप नगर, तिलक नगर, कालकाजी, जीटीबी नगर और राजेंद्र नगर में अपने उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन अकाली के उम्मीदवार बीजेपी के चुनाव चिह्न पर ही चुनाव लड़ेंगे। ये सीटें पंजाबी बहुल मानी जाती हैं, जिसकी वजह से बीजेपी ने यहां से अकाली दल को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है। सात में से सिर्फ पांच सीटें दिए जाने पर अकाली दल के कार्यकर्ता नाराज है। पहाड़गंज की सीट लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को दी गई है, लेकिन वह बीजेपी के चिह्न पर चुनाव लड़ेगा।

इस लिस्ट में नॉर्थ एमसीडी के 67, साउथ एमसीडी के 58 और ईस्ट एमसीडी के 35 उम्मीदवारों के नाम हैं। कई पदाधिकारियों को भी टिकट दिया गया है। महिला मोर्चा की शिखा राय को ग्रेटर कैलाश से टिकट दिया गया है।

साथ ही शाहदरा और नवीन शाहदरा के अध्यक्ष को टिकट मिला है। दिवंगत सुनील वैद की पत्नी को भी टिकट दिया गया है। चांदनी चौक से पूर्व विधायक वासुदेव कप्तान के बेटे रवि कप्तान को टिकट मिला है।

साथ ही जिलाध्यक्षों और मंडल कार्यालयों के प्रमुखों की पत्नियों व रिश्तेदारों के नाम भी लिस्ट में शामिल हैं। सूत्रों ने बताया कि कार्यालयों प्रमुखों और उनके रिश्तेदारों को टिकट दिए जाने से कार्यकर्ता नाराज हैं। उन्हें बाकी उम्मीदवारों के कैंपेन को मॉनिटर करने का काम दिया गया है।

इससे पहले बीजेपी के वरिष्ठ सदस्यों ने कहा था कि चुनावों में अहम भूमिका के चलते जिलाध्यक्षों को टिकट नहीं दिए जाएंगे। हालांकि, पार्टी ने लक्ष्मी नगर से जिलाध्यक्ष संतोष पाल, राम नगर से परवेश शर्मा और सुभाष मोहल्ला से मिथिलेश पांडे को टिकट दिया है। इनके अलावा कार्यालय प्रमुखों में नजफगढ़ से पार्टी सचिव हरीश हरजाई और जिले के उपाध्यक्ष हिमांशी पांडे को टिकट दिया गया है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com