Bilaspur Railway News: चालक व सहायक चालक की तत्परता से टली दुर्घटना, रेलवे ने किया सम्मानित

 Bilaspur Railway News: चालक व सहायक चालक की सुझबुझ के कारण रायगढ़ सेक्शन में बड़ी दुर्घटना टल गई। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए रेलवे ने दोनों रेलकर्मियों को प्रशस्ति पत्र व नकद पुरस्कार से देकर सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक के हाथों पुरस्कृत होने के बाद कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं था। यह उनके लिए बड़ी बात थी।

रेलवे में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित करने की परंपरा है। समय- समय पर इस परंपरा का निर्वहन बेहतर ढंग से किया जाता है।

इस तरह के प्रोत्साहन से कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है। इसके साथ ही दूसरे कर्मचारी भी प्रेरित होते हैं। पिछले दिनों रायगढ़ सेक्शन के बीओसीएम- 3 साइडिंग लोडिंग लाइन पर ओएचई में खराबी थी। जिसे चालक श्रवण कुमार व सहायक चालक अभिनंदन कुमार ने चिंहित कर संभावित दुर्घटना को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। यदि समय रहते सुझबुझ नहीं दिखाते तो रेलवे को नुकसान भी हो सकता था। जब इस उत्कृष्ट कार्य की जानकारी रेलवे को मिली तो अधिकारियों ने दोनों कर्मचारियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया।

इसके लिए उन्होंने रेल मंडल कार्यालय बुलाया गया। इस दौरान मंडल के सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक सहाय ने कर्मचारियों की समर्पित, सजगता व निष्ठापूर्ण भाव से किए गए त्वरित कार्य की प्रशंसा की। इस बाद दोनों को सम्मान से नवाजा गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक-एक श्याम सुंदर, अपर मंडल रेल प्रबंधक- दो वेदिश धुवारे के अलावा वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी केह्वी रमना सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे। सभी ने दोनों चालकों की पीठ थपथाई और उम्मीद जताई कि आगे भी इसी तरह सजगता से काम करेंगे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com